Cash Scandal Case

ED के अधिकारी को कंसल्टेंसी कंपनी के निदेशक ने दी धमकी, एफआईआर दर्ज

राँची

रांची : ईडी (ED) अधिकारियों को एक व्यक्ति ने धमकी दी है. इसके बाद ईडी ने बीके हाई-टेक कंसल्टेंसी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक बिक्रम कुमार पांडे के खिलाफ रांची के एयरपोर्ट थाने में शिकायत दर्ज करायी है. शनिवार को मिली जानकारी के अनुसार ईडी ने इस कंपनी से कुछ मैनपावर हायर किए थे, जो गवर्नमेंट ई-मार्केट प्लेस पर रजिस्टर्ड है. कंपनी ने करीब 16 लोगों को ईडी के रांची जोनल ऑफिस के लिए आउटसोर्स किया था.

आउटसोर्स किये कर्मचारी का आरोप- पीएफ का पैसा जमा नहीं हुआ

ED कंपनी को उनके वेतन और किराये पर ली गयी आउटसोर्स कंपनी के कर्मियों की भविष्यनिधि (पीएफ) राशि सहमति के अनुसार भुगतान कर रही थी. ईडी हर कर्मचारी को औसतन 16 हजार रुपये दे रही थी. लेकिन इन कर्मचारियों का आरोप है कि कंपनी ने उनके पीएफ का पैसा जमा नहीं किया.

कर्मचारियों ने ईडी से भी की लिखित शिकायत

ED से भी इसकी लिखित शिकायत कई बार की गयी. यहां तक कि कर्मचारी भविष्यनिधि कार्यालय ने भी ईडी को सूचित किया था कि इन आउटसोर्स कर्मचारियों की पीएफ राशि जमा नहीं की गयी है. पीड़ितों की ओर से लिखित शिकायत मिलने पर ईडी ने हस्तक्षेप किया और सरकारी ई-मार्केटप्लेस को कंपनी के गलत कार्यों के बारे में जानकारी दी.

गवर्नमेंट ई-मार्केट प्लेस ने कंपनी को ब्लैकलिस्टेड कर दिया

ED की सूचना के बाद गवर्नमेंट ई-मार्केट प्लेस ने बीके हाई-टेक कंसल्टेंसी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को ब्लैकलिस्टेड कर दिया. जब बिक्रम कुमार पांडे को पता चला कि उनकी कंपनी को ब्लैकलिस्टेड कर दिया गया है, तो उन्होंने ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी को फोन किया.

ED के वरिष्ठ अधिकारी को दी परिणाम भुगतने की धमकी

ईडी के उस वरिष्ठ अधिकारी को बिक्रम कुमार पांडे ने कथित तौर पर सरकारी ई-मार्केट प्लेस को रिपोर्ट भेजने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी. उन्होंने आगे कहा कि वह ईडी के अधिकारियों को सबक सिखाएंगे. रांची अंचल कार्यालय ने धमकी की जानकारी मुख्यालय को दी.

कंपनी निदेशक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश

ED मुख्यालय ने कंपनी निदेशक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया. इसके बाद एयरपोर्ट थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया. कंपनी के बिक्रम कुमार पांडे और कंचन पांडे निदेशक हैं. कंपनी का पंजीकृत पता रांची में हाउस नंबर 76 हरमू हाउसिंग कॉलोनी में है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *