जमीन घोटाला मामले में ईडी ने अटैच की 161.64 करोड़ की संपति

राँची

रांची : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को रांची जमीन घोटाला मामले में 161.64 करोड़ रुपये की संपति अटैच की है. इस दौरान रांची में चेशायर होम रोड, पुगरू और सिरमटोली में 161.64 करोड़ रुपये कीमत की तीन भूखंड को ईडी ने अटैच किया है.

फर्जी तरीके से इन तीनों भू-खंडों का म्यूटेशन किया गया

ईडी की ओर से बताया गया कि भू-राजस्व विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से भू-माफियाओं के पक्ष में फर्जी तरीके से इन तीनों भू-खंडों का म्यूटेशन किया गया है. ईडी ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत प्रदीप बागची, विष्णु कुमार अग्रवाल, भानु प्रताप प्रसाद और अन्य के खिलाफ झारखंड पुलिस और पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा दर्ज कई एफआईआर के आधार पर तीनों भूमि घोटाले मामलों में जांच शुरू की थी.

घोटाले में ईडी ने अब तक 14 आरोपितों को गिरफ्तार किया

ईडी की जांच में पता चला है कि झारखंड में माफिया द्वारा अवैध तरीके से जमीन का मालिकाना हक बदलने का बड़ा गोरखधंधा चल रहा है. ये आपराधिक तत्व कोलकाता और रांची में विरासती रिकॉर्ड बनाने का काम करते थे. जमीन घोटाले मामले में ईडी ने अब तक 14 आरोपितों को गिरफ्तार किया है. इनमें प्रदीप बागची, अफसर अली, सद्दाम हुसैन, इम्तियाज अहमद, तल्हा खान, फैयाज खान, भानु प्रताप प्रसाद, छवि रंजन, आईएएस (पूर्व डीसी रांची), दिलीप कुमार घोष, अमित कुमार अग्रवाल, बिष्णु कुमार अग्रवाल, राजेश राय, भरत प्रसाद और प्रेम प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया गया है, और फिलहाल वे न्यायिक हिरासत में हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *