पूर्वी सिंहभूम : पुलिस ने चोरी की बाइक को मॉडिफाइड कर बेचने वाले गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने चोरी की 12 बाइक के साथ गिरोह के सदस्य शेखर मंडल को गिरफ्तार किया है. वह कोवाली के बड़ा आमदा का रहने वाला है. गिरोह के अन्य सदस्यों के जरिये शहरी क्षेत्रों से बाइक को चोरी किया जाता था, जिसे शेखर मॉडिफाइड कर देता था. बाद में इसी बाइक को बेच दिया जाता था. गुरुवार को मामले की जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि यह एक अंतरराज्यीय गिरोह है, जो चोरी की बाइक का कारोबार करता है.
शेखर की निशानदेही में पुलिस ने चोरी की 12 बाइक बरामद की
ग्रामीण एसपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि शेखर मंडल चोरी की बाइक बेचता है. सूचना का सत्यापन कर पुलिस ने एक टीम का गठन करते हुए शेखर को गिरफ्तार किया. शेखर की निशानदेही में पुलिस ने चोरी की 12 बाइक बरामद की. सभी बाइकों का नंबर प्लेट बदलकर मॉडिफाइड कर दिया गया था. शेखर ने बताया कि बाइक चोर गिरोह की ओर से उसे चोरी की बाइक मॉडिफाइड करने के लिए दी जाती थी. बाइक को मॉडिफाइड कर बेचने पर जो पैसे मिलते थे वह आपस में बांट लेते थे. वह पिछले एक साल से यह काम कर रहा है. अब तक कई बाइक बेच चुका है.