Dumka

Dumka :  ठेकेदार से नक्सलियों ने मांगी 5.70 करोड़ लेवी, अंजाम भुगतने की धमकी

दुमका

Dumka :  नक्सल प्रभावित काठीकुंड में सड़क निर्माण करा रही सिलीगुड़ी के कंपनी के ठेकेदार से नक्सलियों ने 5.70 करोड़ लेवी मांगी है. लेवी नहीं देने पर काम रोक देने की धमकी दी है. भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) बिहार, झारखंड सीमांत जोनल कमेटी के लेटर पैड पर धमकी भरा पत्र 26 दिसंबर को ठेकेदार अशोक चौधरी को भेजा गया.

Dumka : 30 दिसंबर तक लेवी की राशि पहुंचाने को कहा था

नक्सलियों के पत्र में संगठन की कार्य प्रणाली की चर्चा करते हुए इस बात पर नाराजगी जतायी गयी है कि बिना सहमति लिए सड़क निर्माण कार्य कैसे शुरू कर दिया.  30 दिसंबर तक 10 प्रतिशत लेवी की दर पर 5 करोड़ 70 लाख रुपये गोपीकांदर में एक निश्चित स्थान पर पहुंचाने का फरमान पत्र में दिया गया था. 29 दिसंबर को अशोक चौधरी को फोन पर भी धमकी भरा कॉल आया था. इस कॉल में लेवी की मांग की गयी.

Dumka : 57 करोड़ की लागत से 22 किमी सड़क का निर्माण करा रही कंपनी

उल्लेखनीय है कि प्रखंड में गांधी चौक से कड़बिंधा पथ का निर्माण करीब 57 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है. करीब 22 किलोमीटर लंबी इस सड़क का निर्माण का काम सिलीगुड़ी की कंस्ट्रक्शन कंपनी केमेक इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड को मिला है. अशोक चौधरी केमेक इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड के अधिकृत व्यक्ति है. उपराजधानी दुमका के काठीकुंड पुलिस लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गयी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *