MP Sunil Soren

दुमका लोस क्षेत्र के तीन स्टेशन अमृत भारत योजना में शामिल, सांसद सुनील सोरेन ने जताया आभार

दुमका

दुमका : रेलवे ने आसनसोल रेल मंडल के 15 स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकसित करने का निर्णय लिया है जिसमें दुमका लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाले दुमका, जामताड़ा और विद्यासागर स्टेशन भी शामिल है. दुमका के सांसद सुनील सोरेन ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के प्रति आभार जताया है.

स्टेशनों का होगा आधुनिकीकरण

दुमका सांसद सुनील सोरेन यह जानकारी देते हुए बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इन स्टेशनों को पुनर्विकसित किये जाने से इसका आधुनिकीकरण किया जाएगा. परियोजना का उद्देश्य मल्टी मॉडल एकीकरण की परिकल्पना के तहत स्टेशन की सभी आवश्यक सुविधाओं को एक छत के नीचे यात्रियों को उपलब्ध कराना है.

स्टेशनों में सुसज्जित प्रतीक्षालय, लिफ्ट- एस्केलेटर की व्यवस्था

इसके तहत इन तीनों स्टेशनों तक पहुंचने के लिए सड़क व्यवस्था में सुधार, सुसज्जित प्रतीक्षालय, लिफ्ट- एस्केलेटर की व्यवस्था होगी. इसके साथ ही स्टेशन को पूरी तरह से स्वच्छ रखा जाएगा. श्री सोरेन ने बताया कि स्टेशन परिसर में वाईफाई की व्यवस्था होगी तथा सुसज्जित दुकाने लगेगी.

यात्री सूचना प्रणाली होगी सुदृढ

यात्रियों को रेल के संबंध में आवश्यक जानकारी मिले इसके लिए यात्री सूचना प्रणाली को और अधिक सुदृढ किया जाएगा. एक्सक्यूटिव लॉन्ज़, बैंक्विट हॉल की भी व्यवस्था होगी. उन्होंने बताया कि स्टेशनों के भवन को भी दुरुस्त किया जाएगा.

दिव्यांग लोगों के लिए विशेष व्यवस्था होगी. पर्यावरण के अनुरूप स्टेशन परिसर को विकसित किया जाएगा. जहां रूफ़ की आवश्यकता होगी उसे जल्द से जल्द लगाया जाएगा. तीनों स्टेशनों में तमाम यात्री सुविधा उपलब्ध होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *