रामगढ़ : रामगढ़ जिले में पिछले 48 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. जिसकी वजह से नदियों में बाढ़ आ गई है. दामोदर और भैरवी नदी का जलस्तर अचानक से बढ़ गया है. भैरवी नदी में बाढ़ आने की वजह से रजरप्पा मां छिन्नमस्तिका के मंदिर में भी पानी घुस गया है. वहां श्रद्धालुओं के लिए मुख्य द्वार को बंद कर दिया गया है. दूसरे द्वारा से श्रद्धालुओं को प्रवेश कराया जा रहा है.
भैरवी नदी का पानी बली स्थल तक पहुंच गया है. साथ ही अन्य रास्तों में भी पानी घुस गया है, जिसकी वजह से लोगों को परेशानी हो रही है. रजरप्पा मंदिर के मुख्य द्वार के पास सैकड़ो दुकानों में पानी घुस जाने की वजह से भारी नुकसान हुआ है. रामगढ़ जिला प्रशासन और मंदिर न्यास समिति के लोगों ने श्रद्धालुओं को अलर्ट रहने की हिदायत दी है. साथ ही नदी में स्नान करने पर प्रतिबंध लगा दिया है. मंदिर कमेटी के सदस्यों का कहना है कि अभी बाढ़ आई हुई है जिसकी वजह से जान माल की क्षति होने की संभावना है. अगस्त श्रद्धालु अभी नदी में नहाने के लिए घुसते हैं तो उन्हें खतरा हो सकता है. रामगढ़ में भी जिला प्रशासन ने दामोदर नदी के किनारे रहने वाले लोगों को हाई अलर्ट किया है यहां तक कि पशुपालकों को भी नदी के किनारे नहीं जाने की हिदायत दी है.