भारी बारिश के चलते पूर्वी सिंहभूम जिले में 15 जुलाई को स्कूल बंद, ऑनलाइन कक्षा संचालित करने का निर्देश
पूर्वी सिंहभूम, 14 जुलाई – भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा 15 जुलाई को भीषण और लगातार भारी वर्षा की चेतावनी के मद्देनज़र पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने जिले के कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों को एक दिन के लिए बंद करने का आदेश जारी किया है। यह आदेश जिले को रेड जोन में रखे जाने और विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
जिलाधिकारी कर्ण सत्यार्थी द्वारा रविवार को जारी आदेश के अनुसार, सभी सरकारी, निजी और अल्पसंख्यक विद्यालयों में सोमवार, 15 जुलाई को अवकाश रहेगा। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि विद्यालय ऑनलाइन माध्यम से कक्षाएं संचालित करें, जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित न हो।
उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि यह निर्णय जनहित और विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है और सभी स्कूलों को आदेश का सख्ती से पालन करना होगा। प्रशासन ने यह भी चेतावनी दी है कि आदेश का उल्लंघन करने वाले विद्यालयों पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।
जिला प्रशासन मौसम की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और ज़रूरत पड़ने पर आगे के आदेश समय पर जारी किए जाएंगे। उपायुक्त ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि बेहद आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें और सतर्कता बरतें।
