रांची : रांची जिला एनएसयूआई प्रतिनिधिमंडल ने डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्विद्यालय के कुलपति डा.तपन कुमार शांडिल्य का घेराव किया एवम ज्ञापन सौंपा. जिला अध्यक्ष अमन अहमद ने कहा कि कुलसचिव के पत्र से ये सूचना मिली है कि कल डीएसडब्ल्यू डा.एसएम अब्बास को बिना जांच पड़ताल किए 2/3 घंटा के अंदर हटाना और किसी एक छात्र संगठन के दबाव में आकर त्वरित पद से बर्खास्त किया जाना विवि के लिए दुर्भागपूर्ण है. ऐसा करना उच्च पदाधिकारीयों के मानसिकता को दर्शाता है. विवि परीसर में और भी ऐसे कई शिक्षक है जिनका मामला जांच कमिटी में लंबित है.
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन मांग करती है कि विवि अपना निर्णय को वापस ले और उनका पद पुन: अविलंब बहाल किया जाए. जांच कमिटी बनाई जाए और जांच की जाए. एनएसयूआइ राज्य सरकार तक ये मामला पहुंचाने का कार्य करेगी.
कुलपति ने कहा हमने 1 हफ़्ता के लिए पद से हटाया गया है जबतक जांच पूरी नहीं हो जाती है. अगर जांच में दोषी नही पाए जाते है तो फिर से डीएसडब्ल्यू डा. एस. एम अब्बास को बहाल कर दिया जाएगा.
मौके पर जिला उपाध्यक्ष पवन कुमार, जिला महासचिव तालिब हुसैन, जिला सचिव अंकिता शेखर, सरफराज अहमद आदि लोग उपस्थित थे.