social news search

भारत में पांच सालों में नशीले पदार्थों की बरामदगी बढ़ी, देखें ये डाटा

राष्ट्रीय

यूएन की स्वापक निगरानी संस्था ‘अंतरराष्ट्रीय स्वापक नियंत्रण बोर्ड’ आइएनसीबी ने एक ऐसी जानकारी दी है जो आपको भी जानना चाहिए. संस्था की ओर से कहा गया है कि भारत में पिछले पांच वर्षों में मादक पदार्थों की बरामदगी में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. जारी रिपोर्ट में संस्था ने भारतीय एनसीबी की ओर से दी गयी जानकारियों का हवाला दिया है और कहा है कि वर्ष 2017-2022 के बीच हेरोइन बरामदगी 2017 के 2,146 किलो से बढ़ कर 2021 में 7,282 किलो हो गयी है.

राज्यों में यूपी में सर्वाधिक मामले दर्ज
यूपी-10,852
पंजाब-6,909
तमिलनाडु-5,403
केरल-4,968
महाराष्ट्र-4,714

-भारत में सर्वाधिक जब्ती कोकीन की
मादक पदार्थ—–जब्ती

202020212022

अफीम—1018-445-107

हेरोइन—343-1052-331

गांजा—42,422-55,883-22,288

कोकीन— 4.32-2.86-8.664

नशीले टैबलेट (संख्या में) 1,02,33,005 …….. 2,31,531

नशीली सूइयां (एंपल में)—204- 16,000-1,996

-जब्ती किलोग्राम में
स्त्रोत: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो

मुंबई में सर्वाधिक जब्ती
मुंबई-3,509
बेंगलुरु-2,766
इंदौर-998
दिल्ली-734
कोच्चि-706

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *