Home

ड्रामा बड्स” एक्टिंग कार्यशाला का हुआ शुभारंभ, स्कूली छात्रों ने सीखा अभिनय का वास्तविक अर्थ

रांची, 11 जुलाई 2025 (हि.स.)समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट और एक्टर्स माइंड एक्टिंग स्टूडियो के संयुक्त तत्वावधान में कांके रोड स्थित कैम्ब्रियन पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय एक्टिंग कार्यशाला “ड्रामा बड्स” का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ।

इस रचनात्मक पहल का उद्देश्य स्कूली छात्र-छात्राओं को अभिनय की बारीकियों से परिचित कराना और उनमें नाट्य कला के प्रति रुचि जागृत करना है।


🎙️ मुख्य अतिथियों ने किया कार्यशाला का उद्घाटन

कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त रूप से किया गया:

  • प्राचार्या प्रेमलता कुमारी (कैम्ब्रियन पब्लिक स्कूल)
  • आशुतोष द्विवेदी (निदेशक, रिलेशंस)
  • आकाश दीप (निदेशक, एक्टर्स माइंड एक्टिंग स्टूडियो)

🎬 आकाश दीप ने छात्रों को सिखाई अभिनय की बारीकियाँ

कार्यशाला के प्रशिक्षक आकाश दीप ने छात्रों को अभिनय के मूल तत्वों, जैसे:

  • ध्यान से सुनना
  • भावों की स्पष्ट अभिव्यक्ति
  • वाणी में उतार-चढ़ाव और नियंत्रण
  • शारीरिक हाव-भाव की समझ

का सैद्धांतिक और प्रायोगिक अभ्यास करवाया। उन्होंने बताया कि “अभिनेता की सबसे बड़ी ताकत उसका सुनना और महसूस करना होता है।”


👧🧒 छात्रों ने दिखाया उत्साह और प्रतिभा

स्कूल के छात्र-छात्राओं ने इस कार्यशाला में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और नाट्य प्रशिक्षण का आनंद लिया। कई छात्रों ने मंच पर अपनी अभिनय प्रतिभा का प्रदर्शन भी किया, जिसे उपस्थित जनों ने खूब सराहा।


🧑‍🏫 शिक्षकों की सक्रिय भागीदारी

इस अवसर पर विद्यालय के कई शिक्षक-शिक्षिकाएं भी मौजूद रहे, जिनमें:

  • रौनक सिंह
  • सतीश मिश्रा
  • आकृति गुप्ता
  • अन्य शिक्षकों एवं छात्रों ने कार्यशाला में सक्रिय भागीदारी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *