राँची : आज अपराह्न चार बजे झा.स.पु. 2 टाटीसिलवाय में झारखंड पुलिस महिला वॉलेबॉल टीम और झा.स.पु. 2 वॉलीबॉल कोचिंग सेंटर के बीच मैच का अयोजन हुआ. फिर वहां वॉलीबॉल का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चों का मैच हुआ. इस अवसर पर इस अयोजन की मुख्य अतिथि थी डॉ. सरोजनी लकड़ा (आइपीएस) समादेस्टा झा.स.पु. 2 आज के कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों के टीम कैप्टन श्रेयांश के द्वारा डॉ० सरोजनी लकड़ा को बुके देकर किया गया. वहां पर मैच खेलने वाले सभी बच्चों को डॉ० सरोजनी लकड़ा द्वारा पुरुस्कृत किया गया.
![](https://socialnewssearch.com/wp-content/uploads/2023/11/Dr.-Sarojini-Lakra0-1024x683.jpg)
डॉ० सरोजनी लकड़ा ने बच्चों को खेल के साथ साथ पढ़ाई करने पर भी जोर दिया
झारखंड पुलिस वॉलीबॉल टीम की ओर से डॉ० सरोजनी लकड़ा (आईपीएस) को प्रतीक चिन्ह मोमेंटो दिया गया. इस अवसर पर डॉ० सरोजनी लकड़ा ने अपने सम्बोधन में बच्चों को खेल के साथ साथ पढ़ाई करने पर भी जोर दिया. जैप 2 वॉलीबॉल कोचिंग सेंटर में ट्रेनिंग संबंधी सभी उपकरण उपलब्ध कराने का भरोसा दिया.
इस अवसर पर ये रहे मौजूद
इस अवसर पर पुलिस टीम के कोच दिनेश कुमार एवं कुंदन कुमार, खेलों इंडिया के रेफरी उपेन्द्र गुप्ता, दिलीप कुमार सिंह, चंदर यादव, संजीव कुमार आदि मौजूद थे.