रांची : रिम्स का प्रभारी निदेशक आई डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ आरके गुप्ता को बनाया गया है. उन्होंने पदभार ग्रहण कर लिया है. रिम्स के पीआरओ डॉ राजीव रंजन ने मंगलवार को यह जानकारी दी. रिम्स निदेशक के प्रभार के लिए चार डॉक्टरों का नाम विभाग को भेजा गया था. स्वास्थ्य मंत्री सह जीबी के अध्यक्ष के निर्णय पर डॉ आरके गुप्ता को प्रभारी निदेशक बनाया गया है.
चार डॉक्टरों का साक्षात्कार भी लिया गया था
इसमें मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ विद्यापति, आई एचओडी डॉ आरके गुप्ता, मेडिसिन के डॉ सीबी शर्मा और एनाटॉमी के एचओडी डॉ एके दुबे शामिल थे. विभाग की ओर से चारों डॉक्टरों का साक्षात्कार भी लिया गया था.
डॉ एके दुबे ने प्रभार लेने से इनकार कर दिया था
डॉ एके दुबे ने जहां निदेशक का प्रभार लेने से इनकार कर दिया था, वहीं प्रभारी निदेशक के लिए दो डॉक्टर शॉर्टलिस्ट किए गए थे. इनमें मेडिसिन विभाग के डॉ विद्यापति और डॉ आरके गुप्ता का नाम शामिल था.