Ranchi : 10वें पद्मश्री डॉ. राम दयाल मुंडा चैलेंज ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट 2024 का आयोजन भगत कम्पलेक्स राँची कॉलेज कैम्पस में किया गया. पहला मैच पड़ठेपाट उड़ीसा और मामा स्पोर्टिंग के बीच खेला गया, रोमांचक मैच में विनिसर (विदेशी खिलाड़ी) के शानदार 2 गोल की बदौलत पड़केपार उड़ीसा को 2-0 से पराजित किया. विनिसर को मैन ऑफ द मैच दिया गया.
दूसरे मैच में अंश क्लब कांके और निर्मल ब्रदर्स की टीम पहले क्वाटर फाइनल में आमने सामने थी. खेल के शुरुआती चरण में ही जितु एण्डली ने स्कोर कर बढ़त दिलामी किन्तु अंश क्लब काँके के विदेशी खिलाड़ी सैण्डी ने फ्रि किक से गोलकर किए अपनी टीम को बराबरी पर का दिया. दूसरे हाफ में सुमित के शानदार गोल की बदौलत निर्मल ब्रदर्स ने अंश क्लब काँके को पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. मैन ऑफ द मैच’ सुमित को dir. madhukant Pathar ने देकर सम्मानित किया.
तीसरा मैच (दूसरा वाटर फाइनल)
दूसरा क्वाटर फाइनल विश्व सनातन महासंघ और मामा स्पोर्टिंग राहू बीच में खेला गया. दूसरे हाफ में राज उराँव के शानदार गोल दिनु को मात्रा स्पोर्टिंग के गोलकीपर जब नहीं कर पाये और बॉल सीधे गोल में चली गयी. इस गोल के साथ विश्व सनातन महासंघ की टीम सीधे से भी फाइनल में चली गयी.
अतिथि श्री मुनचुन राय, श्री डॉ. मधु कान्त पाठक और श्री पांडे थे. तमाम जानकारी आयोजन समिति के सेक्रेटरी संतोष डराव ने दी.