खेलरांची

डॉ करमा उरांव स्मृति अंतर आदिवासी छात्रावास फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 का आगाज

Ranchi : रांची के डॉ रामदयाल मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में करमा उरांव स्मृति अंतर आदिवासी छात्रावास फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 की शुरुआत हो गई. टूर्नामेंट का उद्घाटन राज्य की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने किया. इस प्रतियोगिता में छात्रावास से जुड़ी लड़कों की 16 और लड़कियों की 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं.

कार्यक्रम की शुरुआत डॉ करमा उरांव की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि देने के साथ हुई. मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि खेल स्वस्थ शरीर और मस्तिष्क के लिए जरूरी है. उन्होंने इसे डॉ करमा उरांव की विचारधारा को जीवित रखने का प्रयास बताया.

साथ ही कहा कि फुटबॉल के मैदान में जीत-हार मायने रखती है, लेकिन इससे ज्यादा महत्वपूर्ण है आपसी पहचान, सीख और छुपी हुई प्रतिभाओं का सामने आना.

उन्होंने विश्वास जताया कि यहां से उभरने वाले खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएंगे. इस अवसर पर पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने कहा कि इस टूर्नामेंट का उद्देश्य हर साल डॉ करमा उरांव की स्मृतियों को जीवित रखना और नई प्रतिभाओं को सामने लाना है.

उन्होंने कहा कि झारखंड की मिट्टी से निकले खिलाड़ियों ने पहले भी राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है और आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा.

उद्घाटन मैच से पहले जैप वन के बैंड ने शानदार प्रस्तुति दी. मौके पर डॉ हरि उरांव, डॉ शीतल उरांव, शांति उरांव, एलेक्स लकड़ा, बलराम उरांव, जीता उरांव, दिनेश उरांव, बिरसा उरांव, आलोक दुबे और लाल किशोरनाथ शाहदेव सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *