झारखंड में खेल प्रतिभाओं की खोज के लिए आयोजित हुई जिला स्तरीय टैलेंट हंट प्रतियोगिता
राँची, 19 सितंबर 2025: झारखंड सरकार के खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय के तत्वावधान में आज जिला स्तरीय टैलेंट हंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य राज्य के आवासीय प्रशिक्षण केंद्र एवं झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी (JSSPS) के रिक्त स्थानों को भरना है।

प्रतियोगिता में 10 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बालक एवं बालिकाओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर लगभग 350 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनका चयन विभिन्न खेल विधाओं में किया गया। कार्यक्रम में 60 प्रशिक्षक एवं तकनीकी विशेषज्ञों की उपस्थिति ने आयोजन को और भी प्रभावशाली बनाया।

प्रतियोगिता का उद्घाटन एवं संचालन
इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता का उद्घाटन खेल निदेशक श्री शेखर जमुआर ने किया। राँची जिला खेल समन्वयक श्री आशीष बनर्जी ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर प्रशिक्षक हरीश कुमार, तपन कुमार राउत, संजू कुमार, भरत कुमार, गोपाल तिर्की, राजू साहू समेत अनेक अनुभवी प्रशिक्षक उपस्थित थे।

खेलवार भागीदारी का विवरण
खेल श्रेणी खिलाड़ी संख्या
- फुटबॉल आवासीय बालिका 05
- फुटबॉल आवासीय बालक 12
- बैडमिंटन एक्सेलेंस बालिका 01
- बैडमिंटन एक्सेलेंस बालक 01
- एथलेटिक्स बालक 01
- एथलेटिक्स बालिका 19
- हॉकी एक्सेलेंस (बालक) 10
- हॉकी एक्सेलेंस (बालिका) 08
- कुश्ती एक्सेलेंस बालक 12
- कुश्ती एक्सेलेंस बालिका 01
- तीरंदाजी एक्सेलेंस बालक 18
- तीरंदाजी एक्सेलेंस बालिका 09

कल होगा सेंटर ऑफ एक्सेलेंस के लिए चयन
कल यानी 20 सितंबर 2025 को सेंटर ऑफ एक्सेलेंस में चयन हेतु प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमें 16 से 22 वर्ष आयु वर्ग के युवकयुवतियाँ हिस्सा लेंगे।
प्रतिभागियों से अनुरोध है कि वे अपने आधार कार्ड एवं जन्म प्रमाण पत्र के साथ समय पर प्रतियोगिता स्थल पर उपस्थित हों.
खेल प्रतिभाओं को मिलेगा राष्ट्रीय मंच
खेल निदेशालय द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्देश्य राज्य के सुदूर क्षेत्रों से खेल प्रतिभाओं को पहचान कर उन्हें आवासीय प्रशिक्षण एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन का अवसर देना है। यह प्रयास राज्य में खेल को एक मजबूत आधार प्रदान करेगा।
