जिला स्तरीय प्री सुब्रतो कप शुरू, राँची के तीन विद्यालयों में आयोजन

खेल झारखण्ड

राँची : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखण्ड के द्वारा झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद रांची के तत्वावधान में जिला स्तरीय 62वीं सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता 2023 आरंभ हुई. इस प्रतियोगिता में प्रखण्ड स्तरीय प्री- सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम भाग ले रही है.

जिला के तीन स्थानों में हो रहा है आयोजन

24 जुलाई से 26 जुलाई तक आयोजित होने वाली यह प्रतियोगिता रांची के तीन विद्यालयों में आयोजित हो रही है.

  • 1. संत जॉन्स विद्यालय, रांची में अंडर 14 बालक के लिए
  • 2. संत पॉल उच्च विद्यालय, रांची में अंडर 17 बालक के लिए एवं
  • 3. सीएम स्कूल ऑफ एक्सिलेंस बालिका बरियातु, राची में अंडर 17 बालिका के लिए

सीएम स्कूल ऑफ एक्सिलेंस बालिका में हुआ पहला मैच

प्रतियोगिता का पहला मैच अंडर 17 बालिका वर्ग में बुड़मू और बेड़ो के बीच खेला गया. मैच की शुरआत सीएम स्कूल ऑफ एक्सिलेंस बालिका के प्रधानाचार्य दीपक कुमार, प्रताप कुमार, विनय बंधु कच्छप, जफर इमाम एवं एम मोदस्सर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया.

चान्हो और ओरमांझी की टीमें सेमीफाइनल में

पहले दिन संत जॉन्स उच्च विद्यालय स्थित मैदान में अंडर 14 (बालक) में ग्रुप A एवं ग्रुप D का मैच खेला गया. जिसमें ग्रुप A से तमाड़ प्रखण्ड की टीम ने चान्हो प्रखण्ड की टीम को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया एवं ग्रुप D से रातू प्रखण्ड की टीम ने रांची सदर प्रखण्ड की टीम को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया.

अंडर 17 (बालक) में बुण्डू प्रखण्ड की टीम सेमीफाइनल में

संत पॉल उच्च विद्यालय स्थित मैदान में अंडर 17 (बालक) में ग्रुप A एवं ग्रुप D का मैच खेला गया. जिसमें ग्रुप A से बुण्डू प्रखण्ड की टीम ने अनगड़ा प्रखण्ड की टीम को 5-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया एवं ग्रुप D से चान्हों प्रखण्ड की टीम ने लापूंग प्रखण्ड की टीम को 4-3 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया.

अंडर 17 (बालिका) में चान्हो प्रखण्ड की टीम सेमीफाइनल में

सीएम स्कूल ऑफ ऐक्सिलेंस बालिका, बरियातु राची स्थित मैदान में अंडर 17 (बालिका) में ग्रुप A एवं ग्रुप D का मैच खेला गया जिसमें ग्रुप A से चान्हो प्रखण्ड की टीम ने राहे प्रखण्ड की टीम को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया एवं ग्रुप D से ओरमांझी प्रखण्ड की टीम ने बुढमू प्रखण्ड की टीम को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया.

फाइनल 26 को होगा

तीनों वर्गों का फाइनल मैच 26 जुलाई को होगी. प्रतियोगिता का ग्रुप C और D के मैच 25 जुलाई को आयोजित होंगे. प्रतियोगिता का संचालन झारखंड फुटबॉल संघ के तकनिकी अधिकारियों के देख- रेख में हो रहा है.

सफल आयोजन में इन्होंने निभाई मुख्य भूमिका

प्रतियोगिता को सफल बनाने में रांची के अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कौशल किशोर, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी विनय बन्धु कच्छप, आनंद कुमार, निर्मल बड़ाईक BPO चान्हो, मनोज कुमार BPO सिल्ली, पंकज तिर्की, BPO, अनगडा एवं प्रतियोगिता के नोडल शारीरिक शिक्षा शिक्षक देवचरण कच्छप, प्रदीप कुमार महतो एवं जफर इमाम.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *