जिला कांग्रेस कमेटी ने समस्याओं को लेकर उपायुक्त सौंपा मांग पत्र
पूर्वी सिंहभूम, 9 सितंबर । जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से मंगलवार को जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में वरिष्ठ पदाधिकारियों और आम जनता का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी से मिला।इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों की गंभीर समस्याओं को लेकर मांग पत्र सौंपा। उपायुक्त ने इन जनहित के मुद्दों पर त्वरित संज्ञान लेने और समाधान की दिशा में कदम उठाने का आश्वासन दिया।
जिला कांग्रेस कमेटी ने मांग पत्र में बताया कि मानगो नगर निगम क्षेत्र के पारडीह स्थित परमेश्वर कॉलोनी से गुलाबबाग, ग्वाला बस्ती होते हुए अजवा बिल्डिंग मेन रोड तक आरसीसी नाले का निर्माण अति आवश्यक है, क्योंकि नाले की अनुपस्थिति में बारिश के दिनों में पानी सड़क पर बहकर आमजनों का आवागमन पूरी तरह बाधित कर देता है।
वहीं, जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र के सफीगंज मोहल्ले में पाइपलाइन से एक बूंद पानी भी नहीं पहुंच रहा है, इससे लोग बुनियादी जरूरत के लिए भी परेशान हैं। अविलंब नई पाइपलाइन बिछाकर पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग रखी गई। इसके अलावा साकची में टैगोर एकेडमी स्कूल की बाउंड्री से सटाकर अवैध रूप से लगाए गए होर्डिंग को हटाने की मांग भी उठाई गई, क्योंकि उसके कारण असामाजिक तत्व टैगोर सोसाइटी परिसर में प्रवेश कर रहे हैं और वहां का माहौल बिगड़ रहा है।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी ने यह संकल्प लिया है कि जनता की छोटी से छोटी समस्या को भी गंभीरता से लिया जाएगा। समस्याओं को संबंधित अधिकारियों तक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के माध्यम से पहुंचाकर समाधान की दिशा में सार्थक पहल की जाएगी।
उन्होंने कहा कि इसी क्रम में उपायुक्त महोदय को मांग पत्र सौंपा गया है और उन्होंने सकारात्मक पहल करने का भरोसा दिया है।
प्रतिनिधिमंडल में मो शब्बीर ऊर्फ लालबाबू, गुरदीप सिंह, रियाजुद्दीन खान, सामंता कुमार, जसवंत सिंह जस्सी, सुखदेव सिंह मल्ली, अंसार खान, सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
