पश्चिमी सिंहभूमि

दशहरा और दुर्गा पूजा को लेकर जिला प्रशासन ने की बैठक

पश्चिमी सिंहभूम, 23 सितंबर। पश्चिमी सिंहभूम समाहरणालय सभागार में मंगलवार को आगामी दशहरा और दुर्गा पूजा को लेकर जिला प्रशासन की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त चंदन कुमार और पुलिस अधीक्षक अमित रेनू ने संयुक्त रूप से की।

उपायुक्त की अगुवाई में हुई बैठक में शांति, सुरक्षा और सुव्यवस्थित आयोजन सुनिश्चित करने लेिए अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किये गये। अधिकारियों को सभी पूजा पंडालों, धार्मिक स्थलों, विसर्जन मार्गों और घाटों का नियमित निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया। पूजा आयोजकों को सीसीटीवी कैमरा, अग्निशमन यंत्र, पहचान पत्रयुक्त स्वयंसेवकों की तैनाती, महिला-पुरुष के लिए पृथक प्रवेश और निकास द्वार जैसी व्यवस्था अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।

इसके साथ ही बैठक में राज्य मुख्यालय से प्राप्त चेकलिस्ट के अनुसार तैयारियां सुनिश्चित करने, स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के संपर्क सूत्र, क्या करें? क्या न करें? की सूची का प्रदर्शन, डीजे संचालकों और आयोजकों की सूची जिला प्रशासन को उपलब्ध कराने की बात कही गई।

उपायुक्त ने सोशल मीडिया पर भ्रामक या आपत्तिजनक संदेशों पर निगरानी रखने, ग्रुप एडमिन को ऐसे संदेशों को हटाने के लिए सूचित करने और जिला एवं अनुमंडल मुख्यालयों में कंट्रोल रूम का संचालन पूरी तत्परता से करने को कहा। साथ ही पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों को ड्रोन कैमरों के माध्यम से विसर्जन मार्ग में आने वाले बहुमंजिला भवनों की छतों का निरीक्षण करने का निर्देश भी दिया गया, ताकि किसी भी प्रकार की सुरक्षा चूक न हो।

बैठक में बिजली विभाग को सतर्कता के साथ विद्युत आपूर्ति जारी रखने, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने और पाइपलाइन लीक जैसी समस्याओं का तत्काल निस्तारण करने का निर्देश दिया गया। नगर परिषद को साफ-सफाई, सड़कों की मरम्मत और विसर्जन मार्ग को अतिक्रमण मुक्त करने के साथ-साथ जलयुक्त वाहनों की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया गया।

उपायुक्त की ओर से स्वास्थ्य विभाग को मेडिकल टीम, एम्बुलेंस सेवा और 24 घंटे सातों दिन आपात चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने को कहा गया। खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी को भी बाज़ारों में बिकने वाले खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता पर नजर रखने के लिए कहा गया है।

बैठक में उपविकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, सिविल सर्जन डॉ. सुशांतो माझी, अपर उपायुक्त प्रवीण केरकेट्टा, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, नगर परिषद प्रशासक, थाना प्रभारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, पथ निर्माण, बिजली, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारी सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *