Pranami 2

रविदास जयंती पर श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा भंडारे का वितरण  

राँची

रांची : श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट एव स्वामी सदानंद प्रणामी चैरिटेबल ट्रस्ट (रजि•) दिल्ली शाखा राँची के सयुंक्त तत्वावधान में आज दोपहर 12:30 बजे से 3 बजे तक 646वीं संत रविदास जयंती एवं माघी पूर्णिमा के सुअवसर पर सत्संग, भजन संकीर्तन भंडारा कर 646वीं संत रविदास जयंती एवं माघी पूर्णिमा भव्य रुप से मनायी गयी.

श्री कृष्ण प्रणामी अन्नापूर्णा भंडारे का वितरण 

श्री कृष्ण प्रणामी ट्रस्ट ने संत रविदास जयंती, माघी पूर्णिमा के अवसर पर 71वाँ निःशुल्क श्री कृष्ण प्रणामी अन्नापूर्णा भंडारे के वितरण संस्था के निर्माणाधीन श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम (आश्रम) मंदिर, पुंदाग के परिसर मे किया.

संस्था के अध्यक्ष व अन्य ने किया वितरण

पुंदाग स्थित संस्था के निर्माणाधीन श्री कृष्ण प्रणामी (आश्रम) मंदिर में राँची शहर के प्रतिष्ठित समाचार पत्र देशप्राण के निदेशक एवं सीईओ ने अपनी धर्मपत्नी संग संस्था के अध्यक्ष डुंगरमल अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, सचिव मनोज कुमार चौधरी, शिव भगवान अग्रवाल, सुरेश कुमार चौधरी के द्वारा लगभग 1500 सौ से ज्यादा श्रद्धालुओं, राहगीरों एव बच्चों के बीच वितरण की शुरुआत की गयी.

गुरु महाराज और प्रणामी समाज के गुरु महाराज को प्रसाद अर्पित किया

संस्था के सदस्यों ने आज श्री राज श्यामा (श्री राधा कृष्ण) भगवान गुरु महाराज और प्रणामी समाज के गुरु महाराज की फोटो पर चंदन वंदन माल्यार्पण आरती कर अन्नापूर्णा भंडारे का प्रसाद अर्पित कर वहां उपस्थित महिलाओं और पुरुष श्रद्धालुओं को चंदन का तिलक कर भजन संकीर्तन कर आज 71 वाँ श्री कृष्ण प्रणामी अन्नापूर्णा भंडारे का वितरण शुरु किया गया. आज के संस्था ने भंडारे के प्रसाद मे विभिन्न प्रकार के लजीज व्यंजनों का प्रसाद इडली, उपमा, भेज बिरियानी, साभर,चटनी एवं मिठाई में बुंदीया का वितरण किया गया.

अध्यक्ष, उपाध्यक्ष ने देशप्राण के निदेशक को किया सम्मानित

संस्था के अध्यक्ष डुंगरमल अग्रवाल उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल सचिव मनोज कुमार चौधरी ने सयुंक्त रूप से देशप्राण समाचार पत्र के निदेशक एवं सीईओ रोहित दत्त और उनकी धर्मपत्नी को अंग वस्त्र, भगवान श्री राधा कृष्ण की फोटो और भगवान श्री राधा कृष्ण की धातु से बना लोकेट माला भेंट स्वरुप देकर सम्मानित किया गया.

सेवा कार्य में इनका रहा सहयोग

सेवा कार्य में संस्था के अध्यक्ष डूंगरमल अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, सचिव मनोज कुमार चौधरी, नन्द किशोर चौधरी, ओमप्रकाश सरावगी, सरेष्ट अग्रवाल, बिष्णु सोनी, सुरेश भगत, सुरेश चौधरी, नवल अग्रवाल, दीपेश निराला, ज्ञान प्रकाश शर्मा, पवन पोद्दार, शंकर लाल मोदी, चन्द्रदीप साहु, परमेश्वर साहु, धीरज कुमार गुप्ता एवं संस्था के और भी बहुत से सदस्य उपस्थित थे. यह सभी जानकारी संस्था के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल ने दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *