रांची : श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट एवं स्वामी सदानंद प्रणामी चैरिटेबल ट्रस्ट (रजि•) दिल्ली शाखा राँची के सयुंक्त तत्वावधान में आज दोपहर 12:30 बजे से 3 बजे तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि पर सत्संग, भजन संकीर्तन भंडारा कर श्री पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर श्री कृष्ण प्रणामी ट्रस्ट ने लगभग 1600 लोगों के बीच अन्नपूर्णा भंडारे का प्रसाद अर्पित कर वितरित किया गया.
संस्था के सदस्यों ने राज श्यामा, भगवान गुरु महाराज का किया पूजन
संस्था के सदस्यों ने आज श्री राज श्यामा (श्री राधा कृष्ण) भगवान गुरु महाराज और प्रणामी समाज के गुरु महाराज के फोटो पर चंदन- वंदन, माल्यार्पण, आरती कर अन्नपूर्णा भंडारे का प्रसाद अर्पित कर उपस्थित श्रद्धालुओं में भंडारे का वितरण शुरू किया गया. आज संस्था ने भंडारे के प्रसाद में विभिन्न प्रकार के लजीज व्यंजनों का प्रसाद पुड़ी, आलु टमाटर मिश्रित सब्जी, भेजिटेबल पुलाव एव मिठाई में खीर का वितरण किया गया.
इनका रहा सहयोग
आज की सेवा कार्य में संस्था के सह- संरक्षक बसंत कुमार गौतम, अध्यक्ष डूंगरमल अग्रवाल, उपाध्यक्ष निर्मल जालान, राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, निर्मल छावनिका, सुशील ड्रोलिया, ओमप्रकाश सरावगी, पूर्णमल सर्राफ, ज्ञान प्रकाश शर्मा, पवन पोद्दार, चन्द्रदीप साहु, परमेश्वर साहु, महेश वर्मा, धीरज कुमार गुप्ता एवं संस्था के और भी बहुत से सदस्य उपस्थित थे. यह जानकारी संस्था के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल ने दी.