रांची : आज 76 वें श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा भंडारे का संचालन अपने बुजुर्गो की स्मृति में संस्था के अध्यक्ष डुंगरमल अग्रवाल और उनके परिवार के सौजन्य से किया गया. गुरु महाराज के जनसेवा को समर्पित जीवन के स्वर्णिम 51 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में पुंदाग स्थित संस्था के निर्माणाधीन श्री कृष्ण प्रणामी (राधा-कृष्ण) मंदिर के प्रांगण में आयोजन हुआ.
संस्था के अध्यक्ष व अन्य ने किया उद्घाटन
संस्था के अध्यक्ष डुंगरमल अग्रवाल, शिवभगवान अग्रवाल, बिष्णु सोनी, सुरेश चौधरी के द्वारा वहाँ के जरूरतमंद ग्रामीण, मंदिर के आस पास के रहने वाले श्रद्धालुओं, जरूरतमंद परिवार के सदस्यों के बीच अन्नपूर्णा भोजन भंडारे का विधिवत उद्धाटन कर वितरण शुरू किया गया.
1100 से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लिया भंडारे का प्रसाद
आज लगभग 1100 से ज्यादा श्रद्धालुओं ने श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा भोजन भंडारे का प्रसाद का वितरण कर सेवा की गयी. प्रत्येक सप्ताह श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा भोजन प्रसाद भंडारे में समाज के लोग बढ़- चढ़कर अपनी भागेदारी निभा रहे हैं.
भंडारे की सेवा के महान कार्य में इनका रहा सहयोग
अन्नपूर्णा भोजन प्रसाद भंडारे की सेवा के महान कार्य में विशेष रूप संस्था के सह- संरक्षक बसंत कुमार गौतम, अध्यक्ष डुंगरमल अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, सचिव मनोज कुमार चौधरी, ओम प्रकाश सरावगी, सज्जन पाड़िया, ओमप्रकाश सरावगी, विष्णु सोनी, मनीष सोनी, विशाल जालान, शिव भगवान अग्रवाल, ज्ञान प्रकाश शर्मा, कैलाश सिंघानिया, पवन पोद्दार(ताउ),
अंजनी अग्रवाल, शंकरलाल मोदी, धीरज कुमार गुप्ता, आलोक सिंह, रमेन्द्र कुमार पांडेय, चन्द्रदीप साहु, महिला समिति की विधा देवी अग्रवाल, उर्मिला पाडिया, सुनीता अग्रवाल, शकुन्तला केजरीवाल, सुधा सुल्तानिया, शारदा खंडेलवाल, अमिता जालान एव इनके अलावा संस्था के और भी बहुत से सदस्य उपस्थित थे. यह जानकारी संस्था के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल (राजू अग्रवाल) ने दी है.