phiroj

हटिया बस्ती में जरूरतमंदों के बीच कम्बलों का वितरण

राँची

रांची : सोसाइटी फॉर ब्राइट फ्यूचर की ओर से शनिवार को अपर हटिया में गरीबों और जरूरतमंदों के बीच कंबलों का वितरण किया गया. बढ़ते ठंड के प्रकोप को देखते हुए असहाय, गरीब और जरूरतमंदों की पहचान करके उन तक कंबल पहुंचाया गया. इस सिलसिले में जमात इस्लामी हिंद रांची के मेंबर्स ने सर्वे किया और 5 आदिवासी जरुरतमंद परिवारों को भी बुलाकर कंबल दिए. मौके पर कुल 60 कंबल बांटे गए.

थाना प्रभारी अरविंद कुमार के हाथों से कंबल का वितरण का शुभारम्भ किया गया

मुख्य अतिथि जगरनाथपुर थाना प्रभारी अरविंद कुमार के हाथों से कंबल का वितरण का शुभारम्भ किया गया. झारखंड राज्य संयोजक सोहेल अख्तर ने कहा कि है कि प्राकृतिक आपदा या गैर प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए भारत के विभिन्न राज्यों के कई स्थानों पर जन जागृति अभियान चलाकर लोगों तक राहत पहुंच जाता रहा है. इसके अलावा शिक्षा, स्वस्थ और सामाजिक जागरूकता के प्रोग्राम चलाये जाते रहते हैं. कम्बल वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने में अंजुमन इस्लामिया हटिया के सदर परवेज आलम और सेक्रेटरी मोहम्मद शमीम के अलावा मोइन खान, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद अजहर, मतलब अहमद, अब्दुल मन्नान, इस्लाही साहब और नाजिम शहर मोहम्मद साजिद की निगरानी में प्रोग्राम संपन्न हुआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *