रांची : लगातार 9वें सप्ताह शनिवार को मारवाडी ब्राह्मण भवन में श्री सालासर हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं के बीच भोग का वितरण किया गया. इस अवसर पर हनुमान चालीसा पाठ एवं संकीर्तन का आयोजन भी किया गया. सीए श्री प्रवीण शर्मा ने परिवार सहित पूजन कर भोग वितरण करने में सेवा दी. भोग में खिचडी का प्रसाद बनाया गया.
प्रसाद वितरण करने से अच्छे भावों का विकास
श्रद्धालुओं ने मंदिर में पूजा अर्पित कर भोग का ग्रहण किया. मंदिर के पंडित श्री उमेश इन्द्रगुरुजी ने कहा कि लगातार प्रसाद वितरण करते रहने से लोगों के मन में भी आपके प्रति अच्छे भावों का विकास होता है, इससे किसी के भी मन में आपके प्रति राग-द्वेष नहीं पनपता और आपके मन में भी उसके प्रति प्रेम रहता है. भजन, कीर्तन, नैवैद्य आदि धार्मिक कर्म करने से जहां भगवान के प्रति आस्था बढती है वहीं शांति और सकारात्मक भाव का अनुभव होता रहता है.
मंदिर प्रांगण में हुई भोग की तैयारी
उक्त जानकारी मंडल के अमित शर्मा ने देते हुए कहा कि मंडल के सदस्यों के सानिध्य में मंदिर प्रांगण में भोग की तैयारी की गई थी. आज 1100 लोगों के बीच भोग का वितरण किया गया. श्री सालासर हनुमान मंडल के सानिध्य में श्री सालासर हनुमान मंदिर में प्रत्येक शनिवार को भोग लगाकर श्रद्धालुओं के बीच भोग का वितरण किया जाता है.
इनका रहा योगदान
भोग वितरण को सफल बनाने में श्री सालासर हनुमान मंडल के धर्मचंद शर्मा, नाथमल शर्मा, राहुल शर्मा, कमल शर्मा, महेंद्र शर्मा, गुलाब शर्मा व मारवाडी ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष रमेश शर्मा, पूर्व अध्यक्ष रवि शंकर शर्मा व अन्य सदस्यों ने अपना योगदान दिया. यह जानकारी अमित शर्मा ने दी.