Pranami 1

100 वाँ निःशुल्क श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा भंडारे का वितरण

राँची

रांची : एम•आर•एस• श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट एवं और स्वामी सदानंद प्रणामी चैरिटेबल ट्रस्ट (रजि•) दिल्ली शाखा रांची के सयुंक्त तत्वावधान में ट्रस्ट के सदस्यों ने आज संत शिरोमणी श्री श्री स्वामी सदानंद जी महाराज के 79वें प्राकट्य दिवस के उपलक्ष्य में 79 दीप जलाकर, भजन- संकीर्तन कर जन्मदिवस बहुत ही धूमधाम पूर्वक मनाया.

कृष्ण प्रणामी मंदिर फूलों और गुब्बारों से सजाया गया

निर्माणाधीन श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर (मंगल राधिका सदानंद सेवा धाम आश्रम) को गुरु महाराज के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में फूलों और गुब्बारों से सजाया गया था. आज सावन के पुरुषोत्तम मास एवं अधिकमास की पूर्णिमा के अवसर मंदिर परिसर में झूला लगाया गया था. झूले में लडडु गोपाल विराजमान थे. उनके विराजमान होने से आज मंदिर प्रांगण में चारो तरफ हरियाली और खुशियां ही खुशियां छाई हुई थी.                              

भजन- संकीर्तन कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये

भजन- संकीर्तन कार्यक्रम में मनीष सोनी, निर्मल जालान, विजय जालान, सीता देवी शर्मा एवं मंजू झा के द्वारा प्रस्तुत किए गये. आज निर्माणाधीन मंदिर परिसर में आये हुए लगभग 1000 से ज्यादा महिला- पुरुष, बच्चों एवं संस्था के बीच अन्नपूर्णा भंडारे के प्रसाद का वितरण संस्था की वरिष्ठ सदस्या विधा देवी अग्रवाल एवं विजय जालान, निर्मल जालान, निर्मल छावनिका की देखरेख में किया गया.                                 

भोजन वितरण में किया सहयोग

भोजन वितरण के महान कार्य में संस्था के उपाध्यक्ष निर्मल जालान, राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, सचिव मनोज कुमार चौधरी, अरविंद अग्रवाल, मनीष सोनी, ओमप्रकाश सरावगी, पवन पोद्दार, पुर्णमल सर्राफ, विशाल जालान, मनीष जालान, जयप्रकाश मित्तल, सुरेश चौधरी, नन्द किशोर चौधरी, ओमप्रकाश गाड़ोदिया, सुशील गाडोदिया, अशोक लाठ, रमेन्द्र पाण्डेय, धीरज गुप्ता, चन्द्रदिप साहु एवं महिला समिति की विधा देवी अग्रवाल, शारदा पोद्दार, शोभा जालान, अमिता जालान, शकुन्तला केजरीवाल, सुधा सुलतानिया, ललिता पोद्दार, रेखा पोद्दार, सुनीता अग्रवाल, सरीता अग्रवाल, प्रमिला पुरोहित इनके अलावा भी संस्था के और भी बहुत से सदस्य उपस्थित थे. यह जानकारी संस्था के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल ने दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *