पलामू : प्रमंडल के गढ़वा जिले के रमना थाना क्षेत्र के बहियार मोड़ बुधवार को रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. न्यायालय के आदेश पर विवादित भूमि की मापी करने गए प्रशासन को दूसरे पक्ष का विरोध का सामना करना पड़ा. देखते-देखते प्रशासन और दूसरे पक्ष के लोगो में झड़प शुरू हो गई. लोगों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.
दो राउंड हवाई फायरिंग भी पुलिस ने की
चर्चा है कि इस दौरान दो राउंड हवाई फायरिंग भी पुलिस को करनी पड़ी. हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हुई है. दूसरे पक्ष के आक्रोश को देख कर पुलिस प्रशासन को पीछे हटना पड़ा. झड़प में न्यायालय के द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के अलावे पुलिस निरीक्षक रतन कुमार सिंह, एसआई रामकांत यादव, पुलिस बल के जवान राकेश कुमार, संजय कुमार, नागेंद्र कुमार जबकि दूसरे पक्ष के कुलदीप उरांव घायल हैं. सभी घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया गया है.
12 से अधिक महिला-पुरुष भी घायल
दूसरे पक्ष के हरिहर उरांव के मुताबिक 12 से अधिक महिला-पुरुष भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज निजी चिकित्सालय में किया गया. घटना के बाद विवादित स्थल पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए रमना थाना के अलावे विशुनपुरा, श्रीबंशीधर नगर, मेराल थाना के साथ पुलिस लाइन से भी जवान को बुला लिया गया है. उल्लेखनीय है कि प्रेमनाथ उरांव वगैरह तथा हरिहर उरांव वगैरह में चल रहे केश नंबर 3/2023 में प्रेमनाथ उरांव के पक्ष में फैसला आने के बाद दखल-दहानी कराने प्रशासन गया था.