
Dhanbad : भाजपा की पूर्व विधायक और दिशोम गुरू शिबू सोरेन की बहू सीता सोरेन पर बीती रात जानलेवा हमले का प्रयास किया गया है. बताया जा रहा है कि सीता सोरेन धनबाद के सरायढेला स्थित एक बड़े होटल में रुकी थी. इस दौरान कमरे में उनका पूर्व PA देवाशीष घोष हथियार लेकर घुस गया. हालांकि सुरक्षा कर्मियों को इसकी जानकारी हो चुकी थी और समय रहते उनके निजी सुरक्षा गार्डों ने देवाशीष को धर दबोचा. हालांकि हमले में वह बाल बाल बच गईं.
बता दें कि सीता सोरेन पर उनके पूर्व PA ने पिस्टल से फायरिंग करने की कोशिश की. लेकिन गनीमत यह रही कि वो ऐसा कुछ कर पाते इससे पहले ही उसे पकड़ लिया गया. घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूर्व PA को गिरफ्तार कर लिया है. शुक्रवार यानी आज धनबाद कोर्ट में आरोपी को पेश किया गया. जहां से उसे न्याययिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस ने हमला करने वाले पूर्व PA से कड़ाई से पूछताछ की है.