रांची : झारखंड प्रदेश युवा राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष रंजन कुमार के अध्यक्षता में युवा राजद बैठक प्रदेश राजद कार्यालय में हुई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में युवा राजद के झारखंड प्रभारी राजीव झा उपस्थित रहे.
संगठन को मजबूत करते हुए तैयारी में लगें
युवा राजद के झारखंड प्रभारी राजीव झा ने बैठक को संबोधित करते हुए आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संगठन को मजबूत करते हुए तैयारी में लगने को कहा. युवा राजद के अध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के विचारधारा और तेजस्वी यादव के कार्यों और विचारों को पहुंचाने का काम रहा है. राजद किंग मेकर की भूमिका में रहेगा.
19 जिलों के प्रभारियों की घोषणा
रंजन कुमार ने आगामी चुनावों के तैयारियां और संगठन को मजबूत करने के लिए 19 जिलों के प्रभारियों की घोषणा की. आज के बैठक में मुख्य रूप से युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव दिलीप यादव, विशु विशाल यादव, प्रधान महासचिव फिरोज अंसारी, उपाध्यक्ष डॉ अविनाश, गायत्री देवी, अरशद अंसारी, अजय यादव समेत कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल रहे.