webinar

खेलकूद व युवा कार्य निदेशालय की कार्यशाला सह बेबिनार कल से, निदेशक ने बताये सेमिनार के उद्देश्य व विषय

खेल झारखण्ड

रांची : खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय, झारखंड, रांची के तत्वावधान में मोराबादी स्थित जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम, रांची के सभागार में 04 व 05 मार्च को ‘’द चैलेंज एंड अप्रोच टू इंशियूरिंग गुड गवर्नेंस इन स्पोर्टस’’ विषय पर कार्यशाला सह बेबीनार का आयोजन किया गया है.

कार्यशाला में 38 पदाधिकारी लेंगे हिस्सा

इस कार्यशाला में 20 जिला खेल पदाधिकारी, 16 खेल संघ के पदाधिकारी जे.एस.एस.पी.एस.के 02 पदाधिकारी समेत कुल 38 पदाधिकारी समेत इच्छुक झारखंड के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी भी भाग लेंगे. कार्यशाला का उद्घाटन 4 मार्च को अपर पुलिस महानिदेशक दूर संचार सेवाए आरके मल्लिक करेगे.

कार्यशाला में अंतरराष्ट्रीय वक्ता भी देंगे वक्तव्य 

उक्त कार्यशाला में डॉ उमा कांत सिंह मुख्य वक्ता, गढ़वा उपायुक्त शेखर जमुआर,झारखंड ओलंपिक संघ के महासचिव सह भारतीय एथलेटिक्स संघ के कोषाध्यक्ष डॉ मधुकांत पाठक, डॉ सरोजिनी लकड़ा खेल निदेशक सम्बन्धित विषयों पर प्रकाश डालेंगे. ऑनलाइन के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय वक्ता मिस हिलाडेविडो (जर्मन विश्वविद्यालय), प्रो मैरियन किम (दक्षिण अफ्रीका) मुख्य वक्ता होंगे.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में इनकी रही मौजूदगी

कार्यक्रम के आयोजन को लेकर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के अवसर पर डॉ सरोजिनी लकड़ा (खेल निदेशक), ओलंपियन मनोहर टोपनो, अवर सचिव खेल निदेशालय देव शंकर दास, एन.एस.एस के ब्रजेश कुमार, एन वाई के उपनिदेशक एस पी सिंह, खेल परामर्शी साझा देवेन्द्र सिंह समेत अन्य उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *