राँची : झारखंड खेल कूद एवं युवा कार्य विभाग के निदेशक संदीप कुमार ने झारखंड खेल निदेशालय में बुधवार को पदभार ग्रहण किया. पूर्व खेल निदेशक सुशांत गौरव ने बुके देकर उनका स्वागत किया. इसके बाद सुशांत गौरव ने संदीप कुमार को मोरहाबादी के बिरसा फुटबॉल स्टेडियम में स्थित खेल निदेशालय परिसर का भ्रमण किया.
मौके पर उप निदेशक खेल मनीष कुमार, साझा के संयुक्त निदेशक राज किशोर खाखा समेत विभाग के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे. कार्यभार संभालने के बाद खेल निदेशक संदीप कुमार ने कहा कि स्पोर्ट्स के क्षेत्र में सरकार ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है, जिसपर वो खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को आगे बढ़ाने का प्रयास करना है. उन्हें निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का प्रयास करेंगे.