UP में डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 4 मरे, 20 घायल

राष्ट्रीय

गोंडा : यूपी के गोंडा में ट्रेन हादसा हुआ है. यहां डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस पटरी से उतर गई. ट्रेन की 15 बोगियां पटरी से उतरी हैं. इनमें 3 पलट गई हैं. हादसे में अब तक 4 यात्रियों की मौत की खबर है. 20 से 25 यात्री घायल हैं.

अधिकारी पहुंचे, रेस्क्यू आपरेशन शुरू

हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के अफसर मौके पर पहुंच गए हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है. ट्रेन चंडीगढ़ से आ रही थी. हादसा झिलाही रेलवे स्टेशन के बीच गोसाई डिहवा में हुआ है. डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (15904) चंडीगढ़ से चलकर डिब्रूगढ़ तक जाती है. गुरुवार को यह ट्रेन रात 11:39 बजे चंडीगढ़ से रवाना हुई. गुरुवार दोपहर गोंडा और बस्ती के बीच झिलाही स्टेशन के पास गाड़ी पहुंची तो ट्रेन डिरेल हो गई. इसके बाद ट्रेन की बोगियां पलट गईं.

रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

कमर्शियल कंट्रोल: 9957555984

 फुर्केटिंग (एफकेजी): 9957555966

मारियानी (एमएक्सएन): 6001882410

 सिमलगुड़ी (एसएलजीआर): 8789543798

तिनसुकिया (एनटीएसके): 9957555959

 डिब्रूगढ़ (DBRG): 9957555960

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *