ध्यानचंद सीनियर सिमडेगा जिला महिला पुरुष हॉकी चैंपियनशिप : पुरुष वर्ग लिटिल टाइगरA टीम और महिला वर्ग में एकलवय सेंटर विजेता बने

यूटिलिटी

सिमडेगा  : राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर 29 अगस्त से 12 सितंबर 2024  तक एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में खेल विभाग, हॉकी सिमडेगा और Diven Honda के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 19वी मेजर ध्यानचंद सीनियर सिमडेगा जिला महिला और पुरुष हॉकी चैंपियनशिप 2024 का आज 15 वे दिन महिला पुरुष दोनो  वर्गो  का फाइनल मैच खेला गया.

महिला वर्ग का फाइनल मैच में एकलव्य सेंटर ने आरडीसी जलडेगा को 5-0 से पराजित कर विजेता बना, पुरुष वर्ग में लिटिल टाइगर A टीम ने लिटिल टाइगर B को 3-1 से पराजित कर विजेता बना.

महिला वर्ग में तीसरा स्थान हॉकी सेंटर और पुरुष वर्ग में RDC जलडेगा ने तृतीय स्थान हासिल किया.

पुरुष वर्ग

प्लेयर ऑफ दि टूर्नामेंट : अंकित एक्का, प्लेयर ऑफ दि मैच- रिसव कुल्लू, इमर्जिंग प्लेयर ऑफ दि टूर्नामेंट- अंकित एक्का.

महिला

प्लेयर ऑफ दि टूर्नामेंट : राजमणि कुमारी,प्लेयर ऑफ द मैच -गौरी कुमारी, इमर्जिंग प्लेयर ऑफ दि टूर्नामेंट- सीता कुमारी.

इससे पूर्व महिला वर्ग के फाइनल मैच में सिमडेगा के माननीय विधायक श्री भूषण बड़ा, जीप सदस्य जोसीमा खाखा और जिला खेल पदाधिकारी श्री प्रवीण कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच प्रारंभ कराया.

मैच समापन के उपरांत विजेता, उपविजेता तथा तृतीय स्थान लाने वाले टीम को जिला खेल पदाधिकारी श्री प्रवीण कुमार, फादर अजीत, Devin Honda के श्री नरेंद्र अग्रवाल, मनोज कुमार सिन्हा एवम अन्य अतिथियों ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया.

आयोजन को सफल बनाने में हॉकी सिमडेगा के मनोज कोणबेगी,सुनील तिर्की, पैंखरासियूस टोप्पो,कमलेश मांझी, बसंत बा, तारिणी कुमारी,करिश्मा परवार, कुमूल भेंगरा, राहुल मिंज,रोहित बेसरा,रीना कुमारी, सुजीत एक्का, प्लेबियस तिर्की, मनसुख सुरीन इत्यादि की प्रमुख भूमिका रही.

प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग से 27 टीम और महिला वर्ग से 13 टीम कुल 720 महिला पुरुष खिलाड़ी भाग लिए. प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में 41 मैच और महिला वर्ग में 23 मैच दोनों वर्ग मिलाकर 15 दिनों में 64 मैच खेले गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *