![](https://cms.thefollowup.in/cdn/uploads/articles/%E0%A4%B8%E0%A5%8B%E0%A4%AA%E0%A4%97.jpg)
रांची : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी फुर्सत पाते ही अपने दोस्तों के साथ अक्सर मस्ती करते दिख जाते हैं. उनके दोस्त पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी नई महिंद्रा थार खरीदकर इसकी खुशी साझा करने धोनी के फार्म हाउस पहुंचे थे. धोनी ने उनकी नई कार की सीट पर ऑटोग्राफ देकर मौके को और खास बना दिया कुणाल ने इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की, तो यह वायरल हो गई. धोनी के इस अनोखे अंदाज पर महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा भी खुद को प्रतिक्रिया देने से रोक नहीं पाए.
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “एक कार अक्सर वह ‘कैनवास’ होती है, जिस पर हम दुनिया घूमने और जीवन को खोजने की अपनी आकांक्षाएं चित्रित करते हैं और यह थार रॉक्स उस शख्स के हस्ताक्षर से सज गई, जो आर्ट ऑफ लिविंग में निपुण है.” दरअसल आनंद महिंद्रा महेंद्र सिंह धोनी के जबरा फैन हैं. वह धोनी को लेकर जब भी कोई ट्वीट करते हैं तो सबका दिल जीत लेते हैं. दरअसल धोनी का फैंस और दोस्तों के साथ ऐसा जुड़ाव कोई नई बात नहीं है. इससे पहले भी वह कई बार अपने प्रशंसकों और करीबियों की गाड़ियों पर ऑटोग्राफ देकर चर्चा में आ चुके हैं.
धोनी ने अपने खास दोस्त और बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी की नई महिंद्रा थार गाड़ी पर ऑटोग्राफ देकर इस पल को खास बना दिया है. कुणाल षाड़ंगी, जो झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य भी हैं, धोनी से मिलने उनके आवास पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अपनी नई गाड़ी को दिखाया. धोनी ने गाड़ी पर अपने हस्ताक्षर करके इसे यादगार बना दिया. यह पल न केवल उनकी दोस्ती के मजबूत रिश्ते को दर्शाती है, बल्कि धोनी के फैन्स के बीच उनकी लोकप्रियता को और बढ़ा देती है.
कुणाल ने इस मौके पर कहा कि धोनी के इस खास अंदाज ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे केवल मैदान पर ही नहीं, बल्कि व्यक्तिगत रिश्तों में भी चैंपियन हैं. कुणाल षाड़ंगी ने नई गाड़ी खरीदने के बाद धोनी से मिलने की इच्छा जाहिर की, जिसे धोनी ने खुशी-खुशी पूरा किया. धोनी से ऑटोग्राफ पाकर कुणाल ने कहा- एमएस धोनी न केवल एक महान खिलाड़ी हैं, बल्कि एक सच्चे दोस्त भी हैं. उनकी सादगी और गर्मजोशी अद्वितीय है. झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन में सदस्य होने के नाते कुणाल का धोनी से पुराना जुड़ाव है.