रांची : लोहरदगा के भक्शो हरमू मुक्तिधाम में धीरज प्रसाद साहू (सांसद राज्यसभा) के अग्रज उदय शंकर प्रसाद साहू द्वारा अपनी पत्नी स्व अरुणा देवी के स्मृति में तथा पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु चंदन का पौधा तथा सांसद श्री साहू द्वारा आंवला का पौधा लगाया गया.
सभी स्थानों में ज्यादा से ज्यादा पौधे लगायें

लोगों से अपील भी की गयी कि सरकारी भूमि हो या गैर सरकारी सभी स्थानों में ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगनी चाहिए तथा अवैध पेड़ कटाई पर भी अंकुश लगना चाहिए साथ ही साथ हम सभी लोगों का दायित्व भी है कि पर्यावरण की सुरक्षा हेतु पेड़ पौधा लगाते रहें. साथ ही उनके परिजनों में संजय साहू, दुर्गेश साहू, बिंदु साहू, सौरभ सिद्धार्थ साहू, राहुल साहू द्वारा भी पौधे लगाए गए.
मुक्तिधाम समिति के सदस्य व अन्य ने भी पौधे लगाए

मौके पर केंद्रीय मुक्तिधाम समिति के सदस्य व सामाजिक संगठनों के लोगों ने भी जिनमें दुर्गा भगत, अशोक यादव, संजय बर्म्मन, सुखेर भगत, मोहन दुबे, कवलजीत सिंह, मनोज कुमार गुप्ता “मन्ना”, दीपक सराफ, कमला देवी, सोमा उरांव, निशित जायसवाल, सोहन साहू, दिगंबर साहू, उदय दत्ता, राजेश शर्मा, संजीव शर्मा, रवि उरांव, महावीर उरांव, अजय उरांव, मनोज साहू, सुनील छेत्री, गुड्डू गुप्ता, दिनेश प्रसाद आदि ने फलदार, छायादार व औषधीय पौधे लगाए.
सांसद निधि से शवदाह गृह के लिए राशि देने की घोषणा
साथ ही पौधों की सुरक्षा हेतु लोहे का गेवियन भी लगाया गया. सांसद श्री साहू ने अपने सांसद निधि कोष से हरमू भक्शो मुक्तिधाम के विकास हेतु शवदाह गृह का निर्माण, डेड बॉडी फ्रीजर तथा सड़क निर्माण हेतु राशि देने की घोषणा की. साथ हरमू मुक्तिधाम में कार्यरत तीनों कर्मचारियों को साहू परिवार की ओर से सम्मानित किया गया.