धनबाद : जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कालाडीह मोड के समीप जीटी रोड पर रविवार को एक तेज रफ्तार कोयला लदे ट्रक एवं टैंकर के बीच भीषण टक्कर में कोयले के ढेर में दबकर दो लोगों की मौत हो गई. राहत कार्य में एक जेसीबी को लगाया गया है. स्थानीय गोविन्दपुर थाने की पुलिस और एनएचएआई के कर्मियों के अलावा स्थानीय लोग रेस्क्यू कार्य में जुटे हुए हैं.
डिवाइडर में गलत कटिंग की वजह से होती है दुर्घटना
स्थानीय लोगों के अनुसार डिवाइडर में गलत कटिंग की वजह से आए दिन यहां सड़क दुर्घटना होती रहती है. इन दोनों सड़कों का निर्माण का कार्य भी चल रहा है, जिस वजह से सड़क निर्माण की सामग्री यत्र-तत्र डंप है. आवश्यक सूचना पट्ट भी नहीं लगाए गए हैं.
घटना में पैदल चल रहा व्यक्ति और एक बाइक सवार शिकार हुआ
इस संबंध में गोविंदपुर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि टक्कर में ट्रक से गिरे कोयले के ढेर से दो लोगों का शव बाहर निकाल लिया गया है. उन्होंने बताया कि इस घटना में पैदल चल रहा व्यक्ति और एक बाइक सवार शिकार हुआ है. मृतकों में एक गोविंदपुर के भीतिया पंचायत और दूसरा बाघमारा पंचायत का रहने वाला बताया जा रहा है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद के एसएनएमएमसीएच भेज दिया गया है.