धनबाद : दुर्गोत्सव की तैयारी में बारिश ने डाला खलल, कई पूजा पंडाल धरासाई
धनबाद, 26 सितंबर । धनबाद में दुर्गाउत्सव की तैयारी में शुक्रवार की दोपहर आई आंधी और बारिश ने खलल डाल दिया है। बारिश की वजह से कई पूजा पंडालों को भारी नुकसान पहुंचा है। भूली बी ब्लॉक में तो पूरा का पूरा पंडाल ही उखड़ कर गिर गया।
दो दिनों बाद शुक्रवार को पुनः हुई बारिश से धनबाद के मटकुरिया रोड पर बने विशाल पंडाल का लाइट गेट उखड़ कर सड़क पर गिर गया। इससे धनबाद-बोकारो मुख्य मार्ग पर कई घंटों तक जाम लगा रहा। वहीं, सरायढेला में भी बारिश की वजह से पूजा पंडाल का तोरण द्वार गिर गया है। भूली के बी ब्लॉक का पूजा पंडाल भी बारिश की वजह से पूरी तरह से धरासाई हो गया है। यहां 110 फीट ऊंची तिरुपति बालाजी मंदिर की आकृति बनाई जा रही थी। लेकिन आंधी और बारिश की वजह से पूरा पंडाल ही जमीन से उखड़ कर गिर गया।
पंडाल के गिरने की घटना की सूचना पर पहुंची भूली थाना की पुलिस ने धरासाई हुए पंडाल का निरीक्षण किया। इसके बाद थाना प्रभारी अभिनव कुमार ने कहा कि मां दुर्गा की बहुत बड़ी कृपा रही कि यह पंडाल आज ही गिर गया, अन्यथा पंडाल में पूजा शुरू होने के बाद भीड़ के रहते यदि पंडाल गिर जाता, तो बड़ी घटना हो सकती थी।
