धनबाद

धनबाद खदान हादसा : 6 मजदूरों की मौत, मुआवजे और नौकरी पर बनी सहमति

Dhanbad : झारखंड के धनबाद में BCCL कतरास एरिया चार के अंगारपथरा ओपी में अंबे आउटसोर्सिंग की ओपन कास्ट परियोजना में शुक्रवार को हुए खदान हादसे में छह मजदूरों की मौत हो गई। BCCL की माइंस रेस्क्यू टीम और NDRF ने शवों को निकाला। इसके बाद परिजनों, ट्रेड यूनियन नेताओं और आउटसोर्सिंग प्रबंधन के बीच मुआवजे और नियोजन को लेकर बातचीत हुई, जिसमें सहमति बन गई।

मुआवजा और नौकरी का ऐलान

आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रबंधक राणा चौधरी ने बताया कि प्रत्येक मृतक के आश्रित को 15 दिनों के अंदर 20 लाख रुपये का मुआवजा चेक से दिया जाएगा। इसके अलावा, 15 लाख रुपये की अतिरिक्त राशि और दाह संस्कार के लिए तुरंत 50 हजार रुपये दिए जाएंगे। मृतक के आश्रित को कंपनी में नौकरी दी जाएगी। अगर आश्रित नौकरी करने की उम्र का नहीं है, तो उसे 60 साल की उम्र तक हाई पावर कमेटी द्वारा तय वेतन मिलेगा। ग्रुप इंश्योरेंस की राशि भी प्रदान की जाएगी।

ट्रेड यूनियन की प्रतिक्रिया

ट्रेड यूनियन नेताओं ने कहा कि प्रबंधन के साथ सकारात्मक बातचीत हुई। उन्होंने जोड़ा कि कंपनी भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के लिए विशेष ध्यान देगी।

हादसे की वजह

शुक्रवार को अंगारपथरा में ओबी स्लाइडिंग की वजह से सर्विस वाहन सैकड़ों फीट गहरी खाई में गिर गया, जिसमें सवार मजदूर भी खाई में गिर गए। BCCL की माइंस रेस्क्यू टीम ने शुक्रवार को हेल्पर स्वरूप गोप, फीटर अमन कुमार सिंह और फीटर अमित बागल के शव निकाले। शनिवार को NDRF और BCCL की संयुक्त टीम ने 6 घंटे की मेहनत के बाद मैकेनिक रूपक महथा, फीटर राहुल रवानी और वाहन चालक गयासुर दास के शव निकाले।

सुरक्षा पर सवाल

इस हादसे ने खदान में सुरक्षा मानकों पर सवाल उठाए हैं। ट्रेड यूनियनों का आरोप है कि आउटसोर्सिंग कंपनी ने सुरक्षा नियमों का पालन नहीं किया, जिससे यह हादसा हुआ। प्रशासन और कंपनी से भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *