धनबाद : एसीबी  नेगोविंदपुर अंचल के प्रधान सहायक को घूस लेते पकड़ा

धनबाद

धनबाद डीएसपी नितिन खंडेलवाल के नेतृत्व में एसीबी की टीम ने गोविंदपुर अंचल कार्यालय के प्रधान सहायक परमानंद प्रसाद को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा है. एसीबी उससे पूछताछ कर रही है. प्रधान सहायक गोरतोपा पंचायत के डोमनडीह निवासी सनातन हेंब्रम से उनके 28 एकड़ जमीन की रशीद काटने के एवज में दो लाख अस्सी हजार रुपये की घूस की मांग कर रहे थे.

किस्त के रूप में पंद्रह हजार रुपये लेते गिरफ्तार किया

इसी की पहली किस्त के रूप में पंद्रह हजार रुपये लेते हुए उसे गिरफ्तार किया गया है. जैसे ही एसीबी की छापेमारी हुई अंचल और ब्लॉक दोनों ही जगह पर हड़कंप मच गया. वहां से बीडीओ और सीओ फरार हो गए. साथ में तमाम कर्मचारी भी कार्यालय से भाग खड़े हुए.

शिकायतकर्ता ने कहा- दस हजार प्रति एकड़ के हिसाब से रिश्वत मांगी थी

शिकायतकर्ता सनातन हेंब्रम ने कहा कि उसे अपने जमीन की रसीद कटवानी थी. वह 2 महीने से अंचल कार्यालय का चक्कर काट रहा था. अंत में उसे दस हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से रिश्वत की मांग की गई. उसने इसकी शिकायत एसीबी कर दी.

तलाशी के दौरान 45 हजार व आवास से चार लाख दस हजार बरामद

धनबाद एसीबी के डीएसपी नितिन खंडेलवाल ने बताया कि शिकायत के बाद सत्यापन कराया गया. इसके बाद आज पैसे के साथ प्रधान सहायक को रंगे हाथों पकड़ा गया है. कार्यालय में तलाशी के दौरान 45 हजार रुपये नगदी जबकि उसके आवास पर छापेमारी की गयी तो वहां से चार लाख दस हजार रुपये बरामद हुए हैं.

बरामद रुपये का सोर्स आरोपी ने नहीं बताया

बरामद किए गए रुपये का सोर्स आरोपी ने नहीं बताया है और उल्टा-सीधा जवाब देता रहा. उन्होंने बताया कि पूरे मामले में छानबीन चल रही है. इसमें जिन जिन लोगों की भागीदारी होगी सभी पर कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *