Dhanbad Fire Incident : सीएम हेमंत सोरेन ने धनबाद शहर के आशीर्वाद अपार्टमेंट में लगी आग की घटना में प्रत्येक मृतक के परिजन को राज्य सरकार की ओर से चार लाख रुपये सहायता राशि देने की घोषणा की. साथ ही हादसे में घायल लोगों के समुचित इलाज एवं अन्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिया है. इसकी जानकारी बुधवार को मुख्यमंत्री ने ट्वीट करके दी है.
आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता भी जाएंगे धनबाद
Dhanbad Fire Incident : मुख्यमंत्री ने कहा कि मौजूदा स्थिति और राहत कार्य की जानकारी लेने के लिए आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता भी धनबाद जाएंगे. राज्य में बीते चार दिनों में आग से जलकर 23 लोगों की मौत हुई है. इन 23 लोगों की मौत राज्य के धनबाद, हजारीबाग और चाईबासा जिले में आगजनी की घटनाओं में हुई है.
आशीर्वाद टावर के दूसरे तल पर लगी थी भीषण आग
उल्लेखनीय है कि धनबाद बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के जोड़ाफाटक रोड स्थित आशीर्वाद टावर के द्वितीय तल पर मंगलवार शाम भीषण आग लग गयी. हादसे में 14 लोगों की झुलसकर मौत हो गयी, जबकि 18 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को पाटलिपुत्र नर्सिंग होम और एसएनएमसीएच में भर्ती कराया गया है. मृतकों में 10 महिलाएं, तीन बच्चे और एक पुरुष हैं.
पीएम ने भी किया मुआवजे का एलान
Dhanbad Fire Incident : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने धनबाद शहर के आशीर्वाद अपार्टमेंट में लगी आग की घटना में मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है. प्रधानमंत्री ने प्रत्येक मृतक के परिजन को पीएमएनआरएफ की ओर से दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये सहायता राशि देने की घोषणा की.
प्रधानमंत्री कार्यालय ने मंगलवार देर रात ट्वीट किया
Dhanbad Fire Incident : इस बाबत प्रधानमंत्री कार्यालय ने मंगलवार देर रात 11:30 बजे ट्वीट किया है- ”प्रधानमंत्री ने कहा है कि धनबाद में आग लगने से कई लोगों की मौत की सूचना मिली, जिससे मुझे गहरा दुख हुआ है. मेरी संवेदना पीड़ित परिवार के साथ है. मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. पीएम नरेंद्र मोदी ने मुआवजे का भी एलान किया. उन्होंने कहा कि धनबाद अग्निकांड में प्रत्येक मृतक के परिजन को पीएमएनआरएफ की ओर से दो लाख रुपये दिये जाएंगे, जबकि घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी.”