Dhanbad : जिले के छाताबाद फुटबॉल मैदान के पास नियाज अहमद की चप्पल गोदाम में रविवार की दोपहर आग लग गयी. होली और शब-ए-बारात पर नियाज अहमद ने सामान मंगवाया था लेकिन सब कुछ राख हो गया. धू-धूकर तेज उठती लपटों के कारण दमकल और बीसीसीएल का पानी टैंकर भी आग पर काबू नहीं कर पाया.
तीन तल्ले तक आग की लपटें
Dhanbad : तीन टैंकर पानी खत्म हो गया. तीन तल्ले तक आग की लपटें नजर आ रही है. शार्ट सर्किट होने से आग लगने की बात बतायी जा रही है. गोदाम मालिक के भाई रियाज अंसारी ने बताया कि करीब 20 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है. फिलहाल, कतरास पुलिस और अन्य लोग आग बुझाने में जुटे हैं.