धनबाद : इस भीषण गर्मी और पानी की समस्याओं को देखते हुए रंजीत कुमार महतो के प्रयास से धनबाद जिले अंतर्गत गोविंदपुर प्रखंड के मरीचो पंचायत के राजकीय मध्य विद्यालय रतनपुर, आंगनबाड़ी केंद्र रतनपुर बेहराडीह आदि गांवों पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल गोविंदपुर के पदाधिकारी के सहयोग से चापानल की मरम्मत मात्र एक दिन में करायी गयी.
शिक्षक व ग्रामीणों ने चापाकल ख़राब की दी थी सूचना
रतनपुर मध्य विद्यालय के शिक्षक सहायक सहदेव राय, विद्यालय प्रबंधन समिति के गोपाल रजवार अध्यक्ष महोदय, आदि ग्रामीणों के द्वारा सूचना दिया गया कि विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र में विगत लगभग छः महीनों से चापानल के ख़राब हो जाने के कारण पीने की पानी का विकट समस्या उत्पन्न हो गयी थी.
चापानल की त्वरित मरम्मत होने पर शिक्षकों व ग्रामीणों ने जताया आभार
चापानल की त्वरित मरम्मत हो जाने पर शिक्षक सहदेव राय, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य और अध्यक्ष आदि ग्रामीणों के द्वारा युवा क्रांतिकारी रंजीत कुमार महतो, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल गोविंदपुर धनबाद, विभागीय जिला पदाधिकारियों, जिला शिक्षा अधीक्षक भूतनाथ रजवार और राज्य स्तरीय विभागीय पदाधिकारियों को धन्यवाद आभार प्रकट किया गया.