धनबाद जिला 20- सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक, उपाध्यक्ष ने बिजली- पानी का मुद्दा उठाया

धनबाद

धनबाद : धनबाद जिला 20-सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में जिला में व्याप्त बिजली-पानी की ज्वलंत समस्याओं को लेकर मिश्रित भवन स्थित जिला 20-सूत्री कार्यालय में सभी सदस्यों की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गयी.

जिला में 31 जलमीनार, 17 ही कारगर

बैठक को संबोधित करते हुए जिला 20- सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि जिला में व्याप्त बिजली पानी की समस्या गंभीर है, आगे उन्होंने कहा कि जिला में 31 जलमीनार हैं जिसमें केवल 17 जलमीनार से पानी की सप्लाई सुचारु रूप से हो रहा है बाकी बचे 14 जलमीनार से आज तक किसी भी प्रकार की पानी की सप्लाई कभी नहीं हुई है.

जलमीनार के नाम पर खाना पूर्ति की गयी

उक्त सभी जलमीनार भाजपा के पूर्व अर्जुन मुंडा सरकार, रघुवर सरकार के समय का है सिर्फ और सिर्फ जलमीनार के नाम पर खाना पूर्ति की गयी थी. आगे श्री सिंह ने कहा कि बंद पड़े जल मीनार से संबंधित विषयों पर रांची में पेयजल विभाग के वरीय पदाधिकारियों से सकारात्मक वार्ता हुई है. अधिकारियों ने जर्जर जलमीनार को ठीक करने के साथ- साथ एक महीना के अंदर बंद पड़े जल मीनार से सुचारु रूप से पानी का सप्लाई चालू कराने संबंधित सकारात्मक आश्वासन दिया है.

केंद्र का गैर भाजपा शासित राज्यों के साथ सौतेला व्यवहार

श्री सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार गैर भाजपा शासित राज्यों के साथ सौतेला व्यवहार करने का काम कर रही है. केंद्र सरकार के कारण एवं डीवीसी की लचर व्यवस्था के कारण निर्बाध बिजली लोगों को नहीं मिल पा रही है और लगातार आठ से 9 घंटा तक बिजली की कटौती की जा रही है.

डीवीसी के अधिकारी झारखंड सरकार को बदनाम कर रहे

डीवीसी के अधिकारी इस तरह का कृत्य कर झारखंड सरकार को बदनाम करने का काम कर रहे हैं. धनबाद जिला 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति केंद्र सरकार से मांग करती है कि डीवीसी के माध्यम से जिला में लोगों के लिए बिजली की दुरुस्त व्यवस्था की जाए ताकि समस्याओं से निजात मिल सके.

जिला योजना सहित संबंधित अधिकारियों के प्रति क्षोभ जताया

श्री सिंह ने कहा कि मिश्रित भवन स्थित जिला 20-सूत्री कार्यालय में जिला योजना पदाधिकारी सहित संबंधित अधिकारियों के द्वारा उपेक्षा किए जाने पर 20-सूत्री के सभी सदस्यों ने रोष जताया. कार्यालय में संबंधित सामग्रियों की सूची कई महीना पूर्व विभाग के अधिकारियों को दे दी गयी है पर सिर्फ और सिर्फ संबंधित अधिकारी खानापूर्ति करने में लगे हुए हैं.

मौके पर मदन महतो, शमशेर आलम, हराधन रजवार, कासिम अंसारी, राजू प्रमाणिक, पप्पू कुमार तिवारी, शमीम अंसारी, अख्तर अंसारी, पारस हांसदा, गोपीन टुडू, आलमगीर अशरफ सहित सभी सदस्य उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *