
Ranchi: डायल 112 अंतर्गत किये जा कार्यों का डीजीपी ने समीक्षा किया. शुक्रवार को झारखंड पुलिस मुख्यालय वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक का आयोजन किया गया था. इस बैठक में एडीजी सुमन गुप्ता, डीआईजी इन्द्रजीत माहथा, एसपी अमित रेणु, एसपी हरविन्दर सिंह समेत कई पदाधिकारी ने भाग लिया. इस बैठक के दौरान इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम के उद्देश्य और डायल 112 की सेवाओं की विस्तृत रूप से समीक्षा की गयी. इसमें विशेष रूप से महिलाओं / बच्चों, वृद्धों को आपातकालिन परिस्थितियों में त्वरित सहायता प्रदान करने के साथ-साथ एम्बुलेन्स और फायरबिग्रेड सेवाओं को और प्रभावी बनाने पर बल दिया गया.
डायल 112 के मद्देनजर आपातकालीन स्थिति में त्वरित सहायता के लिए कई निर्देश दिये गये
अपराध, आग लगने, दुर्घटना, महिला उत्पीड़न, घरेलु हिंसा, बाल अपराध, मेडिकल इमरजेंसी जैसी सूचना डायल-112 पर मिलने पर त्वरित गति से कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे. प्रत्येक जिले में नोडल पदाधिकारी (डीएसपी के अधिकारी) डायल-112 की नियमित समीक्षा करेंगे और आपातकालीन सेवाओं को डायल-112 से जोड़ने के लिए वांछित कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे आम जनता के बीच डायल-112 के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए सार्वजनिक स्थल यथा-ऑटो रिक्शा,सिटी बस,महिला महाविद्यालय ,बैंक, अस्पताल / एटीएम,कोचिंग सेंटर, विद्यालय स्थानों पर वांछित कार्रवाई किया जाए.