DGP Neeraj Sinha

डीजीपी नीरज सिन्हा रिटायर, दी गयी विदाई, मुलाकात में सीएम ने भी दी शुभकामनाएं 

राँची

रांची : झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा (DGP Neeraj Sinha) शनिवार को रिटायर हो गये. जैप वन ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें विभाग की ओर से परंपरा के अनुरूप विदाई दी गयी. वहीं सीएम से मुलाक़ात में उन्होंने भी सुखद जीवन की शुभकामनाएं दी. 1987 बैच के आइपीएस अधिकारी नीरज सिन्हा ने 12 फरवरी 2021 को झारखंड के डीजीपी के तौर पर पदभार ग्रहण किया था.

मेरा दिल हमेशा पुलिस के लिए ही धड़कता रहेगा

जैप के जवानों ने अपनेनीरज सिन्हा (DGP Neeraj Sinha) को सलामी दी. मौके पर डीजीपी नीरज सिन्हा ने कहा कि मेरा दिल हमेशा पुलिस के लिए ही धड़कता रहेगा. मैं झारखंड पुलिस के हर सुख दुख में शामिल रहूंगा. उन्होंने अपनी उपलब्धियों के लिए सभी का धन्यवाद किया. अपने संबोधन के दौरान वे भावुक भी हुए.

राजनीति में नहीं जायेंगे, किताब लिखेंगे

मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए नीरज सिन्हा (DGP Neeraj Sinha) ने कहा कि वह रिटायरमेंट के बाद किताब लिखेंगे. एक साल बाद उसका प्रकाशन करेंगे. राजनीति में आने को लेकर जब उनसे सवाल पूछ गए, तो डीजीपी नीरज सिन्हा ने राजनीति में जाने से साफ इंकार किया. उन्होंने कहा कि राजनीति में बोलना पड़ता है मैं कम बोलने वाला शख़्स हूं.

नौकरी के दौरान परिवार से हमेशा डांट मिली

डीजीपी ने बताया कि अपनी नौकरी के दौरान परिवार से हमेशा डांट मिलती रही है, लेकिन मैंने बड़े निष्ठा और ईमानदारी से अपने कार्य का निर्वाहन किया. विदाई समारोह में डीजी अजय कुमार सिंह, डीजी अनुराग गुप्ता, डीजी अनिल पालटा, एडीजी आरके मल्लिक, एडीजी प्रशांत सिंह, एडीजी मुरारीलाल मीणा, आईजी अभियान एवी होमकर, एसएसपी सहित कई पुलिस अधिकारी उपस्थित थे.

नवंबर 2000 में रांची के पहले एसएसपी बने थे

उल्लेखनीय है कि नीरज सिन्हा झारखंड राज्य बनने पर 25 नवंबर 2000 को रांची के पहले एसएसपी बनाये गये थे. इसके अलावा जैप-वन कमांडेंट, एसपी हजारीबाग, एसपी स्पेशल ब्रांच, रेंज डीआइजी हजारीबाग, आइजी एसटीएफ, एडीजी निगरानी, एडीजी स्पेशल ब्रांच सह विशेष सचिव गृह विभाग, एडीजी कम ओएसडी दिल्ली, एडीजी वायरलेस, डीजी वायरलेस, डीजी जैप, डीजी एसीबी के तौर पर उन्होंने राज्य में अपनी सेवा दी.

नीरज सिन्हा का जन्म साहिबगंज में हुआ था

नीरज सिन्हा का जन्म आठ जनवरी 1962 को साहिबगंज में हुआ था. इन्होंने साहिबगंज के संत जेवियर स्कूल से 1976 में मैट्रिक, 1977 में इन्हें नेशनल साइंस टैलेंट सर्च अवार्ड स्कॉलरशिप मिला. भारतीय पुलिस सेवा में आने के बाद एकीकृत बिहार में एएसपी पीरो, एएसपी पटना, एसपी जहानाबाद, एसपी जमुई, एसपी समस्तीपुर, एसपी आरा, बीएमपी-10 कमांडेंट, एसपी कटिहार, एसपी सीआइडी, एसपी नालंदा रहे हैं.

झारखंड के नये डीजीपी कौन, अब तक किसी नाम पर मुहर नहीं

मालूम हो कि झारखंड के नये डीजीपी कौन होंगे. इसपर अब तक मुहर नहीं लगी है. यूपीएससी के पैनल में तीन आईपीएस अधिकारियों का नाम हैं. इनमें 1989 बैच के आइपीएस अजय भटनागर, अजय कुमार सिंह और 1990 बैच के अनिल पाल्टा का नाम शामिल हैं. इन्हीं तीन में से किसी एक अधिकारी को झारखंड का नए डीजीपी बनाया जायेगा.

मुख्यमंत्री से डीजीपी ने की शिष्टाचार मुलाकात

मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से पुलिस महानिदेशक नीरज सिन्हा ने शनिवार को शिष्टाचार मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने उन्हें शॉल और मोमेंटो देकर उनकी लंबी उम्र, खुशहाल, सुखद और स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं दी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक पुलिस पदाधिकारी के रूप में आपका लंबा कार्यकाल आज समाप्त हो रहा है. आपके कार्य और अनुभव का लाभ यहां के पुलिस बल, आम जनता और राज्य को मिला है. अब आप जीवन के दूसरे दौर में प्रवेश कर रहे हैं. आपको सुखद सेवानिवृत्ति की शुभकामनाएं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *