डीजीपी सहित अन्य अधिकारियों ने पुलिस संस्मरण दिवस पर दी शहीदों को श्रद्धांजलि

यूटिलिटी

रांची : रांची के डोरंडा स्थित जैप-1 परिसर में सोमवार को पुलिस संस्मरण दिवस पर परेड का आयोजन किया गया. इस समारोह में डीजीपी अजय कुमार सिंह से लेकर पुलिस मुख्यालय के सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे. सभी ने पुलिस संस्मरण दिवस पर शहीदों को याद किया और जैप परिसर स्थित शहीद स्मारक में श्रद्धांजलि अर्पित की.

मौके पर डीजीपी अजय कुमार सिंह ने बताया कि शहीद होने वाले पुलिसकर्मी हमेशा ही कर्तव्यपथ पर बेहतर करने की प्रेरणा देते हैं. आज के दिन सिर्फ और सिर्फ शहीदों को याद करना चाहिए और उनके परिवार वालों की मदद कैसे की जाए इस दिशा में भी सोचना चाहिए.

इस वर्ष देश के पारा मिलिट्री फोर्स और विभिन्न राज्यों की पुलिस बल के कुल 216 पदाधिकारी और जवानों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए वीरगति को प्राप्त हुए हैं. इसमें झारखंड के हवलदार चौहान हेंब्रम 12 अगस्त को सजायाफ्ता कैदी की सुरक्षा में प्रतिनियुक्ति के दौरान कैदी द्वारा किये गये हमले में शहीद हुए थे. वहीं दूसरी तरफ आरक्षी सिकंदर सिंह और सुकन राम, चतरा जिले में सात फरवरी को नक्सली हमले में शहीद हुए थे. इसके अलावा आरक्षी रामदेव महतो ने अपराधियों के साथ हुए मुठभेड़ में अपने प्राणों की आहुति दी थी. शहीदों के परिवारों के साथ झारखंड पुलिस के सभी पदाधिकारी और कर्मी हमेशा साथ खड़े रहेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *