सावन में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, बाबा बैद्यनाथ धाम में अब तक 1.90 लाख से अधिक भक्तों ने किया जलार्पण
देवघर, 20 जुलाई । सावन माह के प्रारंभ होते ही देवघर स्थित विश्व प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। रविवार को सुबह 04:17 बजे मंदिर का पट खुलते ही जलार्पण की प्रक्रिया आरंभ हुई। बाबा की नगरी भक्तों की हर-हर महादेव की गूंज से गूंज उठी है।
देश के कोने-कोने से ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी शिवभक्त बाबा बैद्यनाथ को जल अर्पित करने आ रहे हैं। शनिवार रात तक कुल 1,90,161 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया, जिसमें:
- बाह्य अर्घा से: 48,965
- आंतरिक अर्घा से: 1,29,756
- शीघ्र दर्शनम कूपन से: 11,440 भक्तों ने जलार्पण किया।
प्रशासन की सख्ती:
उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि कई पदाधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा मेला ड्यूटी से विमुक्ति के लिए अस्वस्थता का हवाला देकर आवेदन किया जा रहा है। इस पर त्रिसदस्यीय मेडिकल बोर्ड के गठन का आदेश दिया गया है।
जो भी कर्मचारी या अधिकारी मेडिकल प्रमाणपत्र के बिना ड्यूटी से बचना चाहेंगे, उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
