पूर्वी सिहंभूमि

ईद उल मिलाद को लेकर उपायुक्त ने की बैठक, दिए कई निर्देश


पूर्वी सिंहभूम, 1 सितंबर । ईद उल मिलाद के अवसर पर शहर में आयोजित होने वाले जुलूस के शांतिपूर्ण संचालन और विधि व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने सोमवार को समाहरणालय सभागार में बैठक की। बैठक में उपायुक्त ने कई दिशा निर्देश दिए।

बैठक में जुलूस की निगरानी, असामाजिक तत्वों पर त्वरित कार्रवाई, नगर निकायों की ओर से आवश्यकतानुसार भी बैरिकेडिंग और नागरिक सुविधाओं की व्यवस्था जैसे पेयजल, बिजली और सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

उपायुक्त ने कहा कि अंचल अधिकारी और थाना प्रभारी आयोजन समिति के साथ समन्वय कर जिला प्रशासन की भावनाओं से अवगत कराएं और संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखें। उन्होंने यह भी कहा कि जुलूस केवल निर्धारित रूट पर ही निकाला जाए और किसी भी प्रकार के डायवर्जन की अनुमति न दी जाए।

उपायुक्त ने यह भी निर्देशित किया कि किसी की धार्मिक आस्था और भावनाओं को ठेस न पहुंचे और सोशल मीडिया पर सतत निगरानी रखी जाए। उन्होंने सभी नागरिकों, प्रबुद्धजनों और समाज के प्रतिनिधियों से अपील की कि त्योहार को शांतिपूर्ण और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाने में सहयोग करें ताकि जिला अन्य जिलों के लिए मिसाल बने।

ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग और सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने कहा कि जुलूस मार्ग पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती होगी और आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त बल भी लगाया जाएगा।

थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि डीजे संचालकों से सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए और जुलूस मार्ग पर सर्विलांस बनाए रखें।

बैठक में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर भगीरथ प्रसाद, उप नगर आयुक्त जेएनएसी कृष्ण कुमार, एसडीओ धालभूम चंद्रजीत सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव, सभी डीएसपी और शहरी क्षेत्र के बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *