रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मिलिट्री ऑपरेशन के दौरान अपना सर्वोच्च बलिदान करने वाले राज्य निवासी सैनिकों व अग्निवीरों की पत्नी और उनके आश्रित को विशेष अनुग्रह अनुदान देने और अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी देने के प्रस्ताव को शुक्रवार काे स्वीकृति दे दी है. अब इस प्रस्ताव पर कैबिनेट बैठक में अनुमोदित कराया जाएगा.
राज्य सरकार ने राज्य के बलिदानियों की पत्नी या आश्रित को विशेष अनुग्रह अनुदान के रुप में 10 लाख रुपये देने के साथ ही सरकारी नौकरी देने का फैसला किया है. सरकार ने इस योजना में अग्निपथ योजना के तहत सेनाओं में भर्ती अग्निवीरों को भी शामिल किया है.