देवघर: मंदिर का ताला तोड़ 20 लाख के गहने ले उड़े चोर

यूटिलिटी

Deoghar : बाबा नगरी देवघर से बड़ी खबर है, जहां मधुपुर पंच मंदिर रोड स्थित श्री श्याम व हनुमान मंदिर में बड़ी चोरी हो गई. मंदिर के दरवाजे पर लगे ताले को तोड़कर लगभग 20 लाख के गहनों को चोरों ने उड़ा लिया. चोरी गए गहनों में खाटू वाले बाबा श्री श्याम व बजरंगबली की प्रतिमा के ऊपर लगे चांदी के मुकुट, छत्तर, तीर-धनुष, हार समेत कई कीमती आभूषण शामिल हैं. चोरी की यह वारदात देर रात हुई.

क्या कहते हैं पुजारी
चोरी की सूचना पुजारी रामनरेश शर्मा ने मंदिर प्रबंधन और पुलिस प्रशासन को दे दी है. उन्होंने बताया कि रात के करीब दो बजे उनकी नींद खुली तो देखा कि मंदिर का दरवाजा खुला है और मूर्ति से जेवरात गायब हैं. इसके बाद उन्होंने आसपास के लोगों को आवाज देकर जगाया. मंदिर के चारों तरफ खोजबीन की गई, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला.

मंदिर पहुंचे एसडीपीओ, चोरी को लेकर छानबीन शुरू
चोरी की जानकारी मिलने के बाद मधुपुर एसडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद, इंस्पेक्टर इंचार्ज त्रिलोचन तमसोई, अंचल पुलिस निरीक्षक अवधेश कुमार दलबल के साथ मंदिर पहुंचे और मामले की छानबीन की. पुजारी का कहना है क बताया कि लगभग 20 लाख रुपये के भगवान के चांदी की जेवरात की चोरी हो गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *