Deoghar Encounter

Deoghar : मुठभेड़ में दो पुलिस जवान शहीद, बाल- बाल बचे थानेदार

देवघर

Deoghar : देवघर नगर थाना क्षेत्र स्थित श्यामगंज रोड अंडा पट्टी मोहल्ले में शनिवार देर रात 12: 30 बजे पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में मछली व्यवसायी सुधाकर झा की सुरक्षा में तैनात दो पुलिस जवान शहीद हो गए. यह मुठभेड़ नगर थाने से 500 मीटर की दूरी पर हुई है. शहीद जवान साहिबगंज जिले के रहने वाले रवि कुमार मिश्रा और संतोष यादव हैं.

थाना प्रभारी की गाड़ी पर भी फायरिंग, पुलिस ने दो अपराधियों को पकड़ा

Deoghar : सूचना पाकर नगर थाना प्रभारी केके साहू कुशवाहा जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान अपराधियों ने थाना प्रभारी की गाड़ी पर भी फायरिंग की. इस घटना में थाना प्रभारी भी बाल-बाल बच गए. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. इस घटना में एक अपराधी गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर एसपी सुभाष चंद्र जाट, एसडीपीओ पवन कुमार समेत कई पुलिस अधिकारी भी पहुंचे. गिरफ्तार किए गए दोनों अपराधियों से पूछताछ की जा रही है.

अपराधियों ने मछली व्यवसायी पर किया था हमला

पुलिस का कहना है कि अपराधियों ने सुधाकर झा पर हमला किया. उनकी सुरक्षा पर तैनात दोनों पुलिस जवानों से अपराधियों की मुठभेड़ हुई. इसी दौरान गोली लगने से दोनों पुलिस जवानों की मौत हो गई. मुठभेड़ के दौरान तलवारें भी चलीं. कुछ दिन पहले सुधाकर झा के मुंशी पर भी जानलेवा हमला हुआ था.

मछली व्यवसायी ने मांगी थी सुरक्षा

Deoghar : इसके बाद उन्होंने एसपी से सुरक्षा की मांग की थी. तब दो पुलिस जवानों को उनकी सुरक्षा के लिए नियुक्त किया गया था. इस घटना में तलवारबाजी से सुधाकर झा भी घायल हुए हैं. दोनों पुलिस जवान शहीद होकर मछली व्यवसाई सुधाकर झा की जान बचाने में सफल रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *