रांची : डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया कार्यकारिणी समिति के सदस्य सह झारखंड स्टेट डेंटल काउंसिल के अध्यक्ष डॉ विवेक कुमार ने कहा कि डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया की अनुशंसा पर डेंटल इंस्टिट्यूट रिम्स को भारत सरकार के द्वारा मान्यता मिली, जो ऐतिहासिक है.
दिसंबर 2022 में हुई थी काउंसिल के एज्टिक्यूटिव कमेटी की मीटिंग
डॉ विवेक कुमार ने कहा कि डेंटल काउंसिल के एज्टिक्यूटिव कमेटी के मीटिंग गत 24 दिसंबर 2022 को कोलकाता में हुई थी, उक्त मीटिंग में डेंटल इंस्टीट्यूट रिम्स को भारत सरकार से मान्यता दिलाने के लिए अनुशंसा कर सर्वसम्मति से प्रस्ताव लिया गया था.
काउंसिल ने डॉ विवेक को अधिकृत किया था
उक्त कार्य के लिए डॉ विवेक कुमार को डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया के द्वारा अधिकृत किया गया था, डॉ विवेक कुमार ने पूरी तत्परता के साथ ईमानदारीपूर्वक सफल कार्यों का निर्वहन करते हुए भारत सरकार के द्वारा डेंटल इंस्टीट्यूट रिम्स को मान्यता दिलाने में उल्लेखनीय भूमिका निभाने का काम किया है.
डॉ विवेक ने कहा- स्वास्थ्य मंत्री व अपर मुख्य सचिव का रहा उल्लेखनीय योगदान
डॉ विवेक कुमार ने कहा कि डेंटल इंस्टीट्यूट रिम्स को भारत सरकार के द्वारा मान्यता मिली जिसमें झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता एवं झारखंड सरकार के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग ने महत्वपूर्ण व उल्लेखनीय योगदान रहा है.
स्वास्थ्य मंत्री व अपर मुख्य सचिव का आभार जताया
डॉ विवेक कुमार ने भारत सरकार के द्वारा डेंटल इंस्टीट्यूट रिम्स को मान्यता दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान एवं सहयोग करने के लिए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता एवं झारखंड सरकार के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह सहित पूरे स्वास्थ्य विभाग के प्रति आभार प्रकट करते हुए डेंटल काउंसिल की ओर से उन्हें शुभकामनाएं दी.